नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नोएडा सेक्टर-53 में समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें अलग-अलग गांव और सेक्टर में रहने वाली महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई।
नोएडा में सपा महिला प्रकोष्ठ की बैठक में कई महिलाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई। pic.twitter.com/pIXZg2Lz5c
— Now Noida (@NowNoida) July 3, 2023
सपा की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प
महिला प्रकोष्ठ की बैठक में महिलाओं को सपा की विचारधारा गांव-गांव और सेक्टरों में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी की नीति को ये महिलाएं घर-घर पहुंचाने का काम करेंगी। बैठक में सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि इस बार नोएडा लोकसभा से उनकी पार्टी का सांसद बनेगा।
Greater Noida: प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा का धरना 120 वें भी दिन जारी रहा। बुधवार को धरने पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपना समर्थन दिया। उत्तम पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया।
अभी जारी रहेगा धरना
धरने को संबोधित करते हुए जोगेंद्री देवी ने कहा कि किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर, रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए। आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी। प्राधिकरण में सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई, लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा।
बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा
जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है। धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है। मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है। जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने कहा कि पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है।
नए कानून को लागू करने की लड़ाई जारी रहेगी
जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे। धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया। धरने को विशेष भाटी, बुद्ध पाल यादव, गवरी मुखिया सुरेश यादव, राजीव नागर, सुशील निरंकार, प्रधान पप्पू प्रधान, तेजपाल रावल, निशांत रावल, सचिन भाटी, अभय भाटी, नागर बाबा, संतराम राम सिंह नागर, नरेश नागर, विजयपाल नागर, शेर सिंह पहलवान, डॉक्टर जगदीश शेखर, प्रजापति ओमवीर नागर संबोधित किया।
Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों, ग्रामीणों एवं आवासीय सेक्टरों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मिला। महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर और गांव की प्रमुख समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया।
किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, किसानों की आबादी जहां जैसी है उसी आधार पर छोड़ी जाए, पांच प्रतिशत के भूखंडों पर किसानों को व्यवसायिक गतिविधि करने की अनुमति प्रदान की जाए. गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया जाए और 1997 से आज तक किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं। 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को बचे हुए आवासीय भूखंड दिए जाएं। नोएडा स्थापना से अब तक पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवथा नहीं हुई है, इसे पीने योग्य बनाया जाए।
इन प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की मांग की
इसके साथ ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ठोस रणनीति बनाकर किया जाए। आवासीय सेक्टरों के अंदर व बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। आवासीय सेक्टरों व शहर में हल्की वर्षा में जलभराव हो जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो, सफाई कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा से हटाकर स्थाई किया जाए और उनकी सैलरी बढ़ाई जाए। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, सेक्टर 82 पॉकेट सात के सामने का रोड समझौता कर सीधा किया जाए एवं परिवहन व्यवस्था से जोड़ा जाए. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पार्कों का सुंदरीकरण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं, सदरपुर में सीवर लाइन ओवरफ्लो , पानी की सप्लाई एवं सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। एसीइओ ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सीईओ से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग शामिल
इस अवसर पर सपा नेता राघवेन्द्र दुबे, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, शालिनी खारी, संजय त्यागी, सतवीर गौतम, नेहा पांडे, पुष्पेंद्र यादव, वीरपाल अवाना, किरणपाल भुडा, सोनू त्यागी, उदय सिंह, गौरव सिंघल, सौरभ चौहान, रोहित यादव, नीर अवाना सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।
Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा द्वारा सेक्टर 82 स्थित पॉकेट सात में जोन 13 के अंतर्गत आने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई। बैठक में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पॉकेट 12 सेक्टर 82 में रहने वाले राजीव श्रीवास्तव को विधानसभा सचिव का मनोनयन पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बूथ कमेटियों से पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सभी बूथ कमेटियों का शीघ्र गठन कर दिया जाएगा। बूथ कमेटियों के माध्यम से शहर के पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा है। पूर्व महासचिव एवं जोनल प्रभारी राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि बूथ पर सक्रिय , समर्पित एवं युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों से एक नियमित अंतराल पर लगातार बैठकें होती रहेंगी। जिससे उनमें जोश और जागरूकता बनी रहे। विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि पूरे नोएडा को 14 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक जोनल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारी , बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से बैठक कर आगामी चुनाव के लिए कमर कसने का निर्देश दिया जा रहा है।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महासचिव विकास यादव, नीतीश बैसोया,सुशील पाल, रवि राघव, पंकज झा, रंजीत पटेल, प्रमोद यादव, कृपाल यादव, शालिनी खारी, प्रभा यादव, ममता यादव, बीसी पांडे, खेमचंद, सुभाष गुप्ता, सौरभ चौहान, अजय महाले, संतोष यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग की
नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर नोएडा के अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
भाजपा सांसद ने संसद की गरिमा को किया तार-तार
राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि ' भाजपा सांसद के द्वारा जो गालियां साँसद कुँवर दानिश अली को दी गई। इस प्रकार की सड़क छाप दुर्व्यवहार और 75 सालों से जिन शब्दों को संसद में कहने से परहेज़ किया जा रहा था, वह झिझक भी अब समाप्त कर ही दी गई। देश की जनता को इस प्रकार के गाली गलौज देने से ठेस पहुँची है।
आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाई जाए पाबंदी
इस ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है कि भाजपा साँसद रमेश विधुड़ी को संसद से बर्खास्त करते हुए उनको आजीवन विधायक व साँसद के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि साँसद कुँवर दानिश अली को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।
इन लोगों ने मिलकर दिया ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा उपाध्यक्ष शकील सैफी, मोहम्मद तस्लीम, तनवीर हुसैन, नुरू -उल- हसन अंसारी, कुँवर हारून हयात, अब्दुल गफ़्फ़ार, मुन्ना आलम, क़रार हुसैन,साहिल चौधरी,मोहम्मद सद्दाम,अब्दुल हमीद,शमीम अहमद, मोहम्मद शफ़ीक़, मुनाजिर, इमरान अंसारी,मोहम्मद जकी सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश को लेकर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नोएडा के भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश भदोही पर हमला बोला है। जीनत अंसारी ने भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम चिट्ठी लिखी है।
सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुले
बता दें कि डॉक्टर जीनात अंसारी काफी समय से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। डॉक्टर जीनत अंसारी भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नोएडा महानगर अध्यक्ष भी रही हैं. वर्तमान में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। जीनत अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए जो भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा का एक ही सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने में लगा है।
पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने का अनुरोध
बीते दिनों संसद भवन में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा की सीनियर नेता डॉक्टर जीना अंसारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।
Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।
दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'
स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम
वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'
Greater Noida: इंडिया एक्सपोमार्ट में शुरू हुए पेपरएक्स का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी डूबता सूरज है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नोटा से कम वोट पाने निराश नहीं हैं। उन्होंने अखिलेश के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि वो इस हार से निराश नहीं हैं।
''अखिलेश यादव को करना चाहिए मंथन"
नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में 29-29 साभाएं की, उन्होंने 69 लोगों को चुनाव लड़ाया, उनके कई सदस्यों को तो नोटा से भी कम वोट मिले। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात पर मंथन करना चाहिए। मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दें। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी से भी ज्यादा खतरे के निशान से ऊपर जा रहे हैं।
Lucknow: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। रविवार को हुई मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया। अब मायावती की गैर मौजूदगी में अब आकाश आनंद ही बसपा की कमान संभालेंगे। मायावती ने कुछ महीने पहले ही आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया था। आकाश को बसपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। आकाश आनंद ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई चुनावी रैलियां भी की थी।
संगठन को मजबूत करेंगे आनंद
बहुजन समाज पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। पार्टी नेताओं की मीटिंग में मायावती ने कहा कि उनके न रहने पर आकाश आनंद बसपा की कमान संभालेंगे। जिन राज्यों में बसपा का संगठन कमजोर है, वहां भी आकाश आनंद पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करेंगे। मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि सभी लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। गठबंधन से पार्टी को नुकसान होता है।
जानें कौन हैं मायावती के भतीजे आकाश आनंद
बता दें कि आकाश आनंद बसपा मुखिया मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है। मायावती के साथ आकाश आनंद पहली बार साल 2017 में सहारनरपुर में बसपा की एक रैली में नजर आए थे। पिछले 6 सालों से आकाश की बसपा में सक्रियता बढ़ी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद का नाम दूसरे स्थान पर था। आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने के लिए गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन के पुनर्गठन का काम भी सौंपा गया है।
Lucknow: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर वे सपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने। विधायक रहते अब सपा ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित किया है। बसपा सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके लालजी टांडा सीट से भी विधायक रह चुके हैं।
धौरहरा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है सपा
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीट देने की घोषणा की है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर ट्वीट किया, लखीमपुर खीरी जिले में भी सियासी भूचाल आ गया। राजनीतिक दलों समेत हर ओर बस यही चर्चा रही कि लोकसभा की दो सीटों खीरी और धौरहरा पर आखिर दावेदारी किसकी होगी। उधर, समाजवादी पार्टी सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया का पूरा जोर खीरी पर है, सपा धौरहरा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024