रियालिटी शो बिग बॉस सीजन-3 की विनर सना मकबूल जीत के बाद अब अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने खुद ही कहा कि 40 दिन घर से दूर रहने के बाद अब वो पहले घरवालों संग समय बिताएंगी। लेकिन इसी बीच उनकी शादी को लेकर न्यूज सामने आई है। जिससे पता चल रहा है कि सना दो से तीन महीने में शादी कर सकती हैं।
जीत की खुशी मनाई ब्वॉयफ्रेंड के संग
रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 जब सना मकबूल ने जीता, उस समय उनके साथ उनकी फैमिली और बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी मौजूद थे। सना ने उनके साथ बिग बॉस की जीत की खुशी मनाई। जिसकी तस्वीरें काफी पंसद की जा रही थीं। साथ ही शो खत्म होने के बाद सना को श्रीकांत बुरेड्डी से सरप्राइज भी मिला था। श्रीकांत बुरेड्डी कार में खूबसूरत गुलदस्ता लेकर सना का वेलकम करने आए थे।
सना ने की थी शादी की बात
बिग बॉस के फिनाले से पहले सना मकबूल ने शादी के हिट्स दिए थे। उन्होंने बताया था कि उनका फॉर्म हाउस बन रहा है, वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। साथ ही शादी की प्लानिंग को लेकर भी बात की थी। सना ने बताया था कि वो कैसे शादी के लिए मीट ब्रदर्स कोबुक करेंगी।
हो रहीं शादी की तैयारियां
सना मकबूल जब बिग बॉस के सेट से बाहर निकलीं थी, तो कपल को एक कार में एक साथ देखा गया। जिसपर मीडिया ने शादी को लेकर सवाल भी पूछे थे। जिसपर सना के बॉयफ्रेंड ने मुस्कुराते हुए कहा,'ऐसा होगा। धीरे-धीरे सभी को पता चल जाएगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दो महीने में शादी कर रहे हैं, तब श्रीकांत ने जवाब दिया था कि 'दो महीने में कुछ नहीं होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन ये होगा।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024