एमपी गजब है, ये तो अक्सर आपने सुना होगा. लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक शख्स बीमार मरीज को लेकर सीधा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया. जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन युवक ने एक बार भी उसकी बात को नहीं सुनी. अस्पताल स्टाफ पर धौंस दिखाते हुए जैसे ही इमरजेंसी में पहुंचा वहां मौके पर मौजूद मरीज भाग खड़े हुए.
बाइक पर दादा को बैठाकर लाया अस्पताल
बता दें एक शख्स के दादाजी की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद कथित नीरज गुप्ता नाम के युवक ने उन्हें बाइक पर बिठाया और जिला अस्पताल पहुँच गया और अस्पताल पहुँचने के बाद बाइक पार्किंग में खड़ी करने की जगह सीधा अस्पताल के अंदर बाइक सहित पहुँच गया और नीरज ने इमरजेन्सी वार्ड में पहुँचकर अपने दादा जी को बाइक से उतारा और बाइक पार्किंग में खड़ी की जाकर. वहीं अस्पताल के अंदर बाइक दौड़ती हुई देखकर मरीज और अस्पताल कर्मचारि हक्के-बक्के रह गए. इस बीच अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. बता दें कि नीरज सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में ही संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं .
नियम उल्लंघन पर युवक को लगी फटकार
नीरज गुप्ता को अस्पताल के नियमों का उल्लंघन करके भवन के अंदर बाइक ले जाते समय गेट पर खड़े गार्ड ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. वहीं जब यह बात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने नीरज गुप्ता को जमकर फटकार लगाई साथ ही उसको भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024