Greater Noida: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिवाली के अवसर पर अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। यहां सचिन पायलट ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत। इसके बाद पायलट ने अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपने आवास पर गोवर्धन पूजा की।
बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट सोमवार को अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। साथ ही उसके बाद अपने आवास पर पहुंचकर गोवर्धन पूजा की। सचिन पायलट अधिकांश त्यौहार अपने पैतृक गांव में ही मानते हैं और हर साल अपने पिता की समाधि पर पहुंचते हैं। इस दौरान गांव के लोगों समेत पूर्व जेवर विधानसभा प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी समय अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024