भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अनन्या पांडे के साथ शुभमन गिल की फोटो वायरल हुई, जिसे देखकर फैंस को रियान पराग की याद आ गई और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ही आ गई।
शुभमन गिल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ एक ऐड शूट किया। जिसकी तस्वीर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो के बाहर आते ही वो ट्रेंड करने लगी। जिसके बाद सिर्फ अनन्या पांडे और शुभमन गिल ही नहीं रियान पराग भी ट्रेंड में आ गए। यूजर्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि ''दुश्मन न करे दोस्त ने जो किया है।'' यूजर ने शुभमन गिल को ट्रोल कर दिया।
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रियान पराग का नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। रियान पराग और शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलने की तैयारी कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियाग पराग को अनन्या पांडे पर क्रश है। वहीं, शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। सारा तेंदुलकर शुभमन गिल की बहन के साथ स्पॉट हो चुकी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है। लेकिन इसका आगाज टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। पहले कप्तान रोहित ने टॉस गंवाया और फिर टीम के 4 स्टार खिलाड़ी बारी-बारी से आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब 9 महीने के बाद क्रीज पर वापस लौटे विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।
हसन महमूद ने इंडियन स्टार्स को भेजा पवेलियन!
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की लंबी बैटिंग लाइनअप को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। लेकिन चेन्नई में 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने अपने चौथे टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को आउट कर दिया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है।
नहीं चला विराट कोहली का बल्ला!
हसन महमूद ने पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया, जब युवा गेंदबाज ने विराट कोहली को जाल में फंसाया। कोहली ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। इस प्रयास में कोहली पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन के पास चली गई। किंग कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके।
259 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे विराट!
आपको बता दें, विराट कोहली 259 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे। कोहली ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में था। हालांकि, विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला नहीं चला है। इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान पारी को संभाला है। उन्होंने 95 गेंदों में 50 रन बनाए और सबसे जरुरी एक छोर संभाला। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके भी लगाए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024