नेता जी की विरासत में मिली सीट को संभाल रही डिंपल यादव ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. लगातार वो लोगों के बीच पहुंचकर वोट देने की अपील कर रही है. इसी क्रम में मैनपुरी में आयोजित INDIA गठबंधन के कार्यक्रम में डिंपल यादव ने हिस्सा लिया. जहां उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. डिंपल ने पहले शिवपाल यादव के पैर छुए फिर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन पर निशाना साधा.
बीजेपी सरकार पर बरसीं डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा झूठ और लूट की सरकार है. हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हहै. अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश और राष्ट्र को कहीं न कहीं नीचा दिखाने का काम किया है. अग्निवीर जैसी योजना केवल 4 साल रोजगार देने के लिए है. ऐसी सरकार को हटाना सबका उत्तरदायित्व है. उन्होंने जसवंतनगर के लोगों से कहा कि आप सब हमारा परिवार हैं. ऐसे लोग जिनका परिवार नहीं है वो यह बात नहीं समझेंगे कि परिवार का रिश्ता और भावना का रिश्ता क्या होता है? हमें यह चुनाव बहुत बारीकी और चालाकी से लड़ना है.
सपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे
मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सर्वेश शाक्य, महामंत्री वीरू भदौरिया, जसवंतनगर सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, रामवीर यादव, आलोक दीक्षित समेत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024