'विश्व पटल पर धूमिल हो रही ग्रेटर नोएडा की छवि', क्या मैच की अव्यवस्था को लेकर मिलेगी दोषी को सजा?

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इकलौता टेस्ट मैच, 9 सिंतबर से खेला जाना था। लेकिन सही व्यवस्थाएं न होने के चलते खेल दूसरे दिन हो पाना भी मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। जिसको लेकर 'एक्टिव सिटीजन टीम' ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी को लेटर लिखा है।

मैच में हो रही अव्यवस्था के खिलाफ उठाई आवाज

ग्रेटर नोएडा में खिली धूप के बीच भी दूसरे दिन मैच शुरु न होने को लेकर ऑथारिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसको लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी के नाम लेटर लिखा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्रेटर नोएडा शहर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन होना शहरवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। लेकिन जिस प्रकार से मैच को लेकर व्यवस्थाएं की गई है उससे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर शहर की छवि धूमिल हो रही है जो की चिंता का विषय है।

‘उचित कदम उठाएं, मैच को संपन्न कराएं’

इसी के साथ ही लेटर के माध्यम से कहा गया कि खेल प्रेमियों और शहरवासियों की तरफ से एक्टिव सिटीजन टीम निवेदन करती है कि तत्काल उचित कदम उठाते हुए मैच को संपन्न कराया जाए। जिससे भविष्य में यहां इंटरनेशनल मैच होते रहे और नई प्रतिभाएं प्रेरित होकर शहर का नाम रौशन करें।

क्या दोषी को मिलेगी सजा?

इंटरनेशनल मैच को लेकर लगातार पूरी तैयारियों की बात कही गई। लेकिन प्रैक्टिस सेंसश के समय से ही प्रशासन की पोल खुलने लगी थी। एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से भी कहा गया कि जिसे आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनसे कहां गलती हुई, इसका अवलोकन किया जाए। तो शहर के तमाम लोग भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी दोषी को सजा देगी।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1