ग्रेटर नोएडा: दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर एक होटल में पार्टी करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एक विदेशी नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से दूसरे राज्यों से लाई गई शराब भी बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर सेक्टर पाई-1 में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मैक्स इन होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल के मालिक संजीव देवनाथ और नाइजीरियन मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो विदेशी नागरिक मौके से फरार हो गए। वहीं आबकारी विभाग की टीम को 200 से भी ज्यादा अंग्रेजी शराब होटल से मिली, जिसे दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024