प्यार का महीना या यूं कहें अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का फेस्टिवल चल रहा है. प्रेमी जोड़ों को जितना बेसब्री से इन दिनों का इंतजार रहता है. उतना ही इंतजार प्यार की दहलीज में पहला कदम रखने वालों में भी होता है. खैर प्यार मोहब्बत के इस खूबसूरत से रिश्ते को किसी की भी नजर ना लगे इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. प्यार के इन सात दिनों में वास्तु के हिसाब से अपने पार्टनर को तोहफे देकर रिश्ते में चार चांद लगा सकते हैं और अगर रिश्ता पहले से ही खूबसूरत है तो उसे और भी निखारने का मौका मिल जाएगा.
सुख समृद्धि लाएगा लाफिंग बुद्धा
रिश्ता पॉजिटिव रहे, इसके लिए लाफिंग बुद्धा का स्टेचू बेस्ट गिफ्ट्स में से एक हो सकता है. वास्तु के हिसाब से ये लकी होता है. लाफिंग बुद्धा रिश्ते में सुख समृद्धि भी लाता है.
रिश्ते से निगेटिविटी दूर करेगा विंड चाइम
निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए विंड चाइम हमेशा से ही घरों में लगाया जाता है. अगर रिश्ते में दूरियां आ रही हैं, तो उसे दूर करने के लिए विंड चाइम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसकी मीठी से धुन रिश्ते में मिठास घोलने में आपका साथ देगी.
बैम्बू ट्री लाएगा करियर में तरक्की
बैम्बू ट्री वास्तु के नजरिये से बेहद शुभ होता है. इससे ना सिर्फ सुख-समृद्धि बढती है, बल्कि आपसी रिश्ते में भी खूबसूरती बढ़ती है. पार्टनर को बैम्बू ट्री देना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है..अगर चाहते हैं, कि पार्टनर करियर में तरक्की करे तो बिना बैम्बू ट्री को गिफ्ट करने में बिलकुल भी दरी ना करें.
एलिफेंट पेयर देगा गुड न्यूज़
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को क्या दें, क्या नहीं…इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए एलिफेंट पेयर यानि की हाथी के जोड़े को गिफ्ट करें. वास्तु के लिहाज से देखा जाए तो लाइफ में अगर कुछ अच्छा नहीं चल रहा हो या रिश्ते में खटास आ रही हो तो, ये गिफ्ट अपनी सभी टेंशन को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकता है. एलिफेंट पेयर चांदी, लकड़ी, पीतल या फिर सोने का हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपकी जेब के मुताबिक आप किसी का भी चयन कर सकते है.
प्रेमी जोड़ों के लिए लव बर्ड्स है बेस्ट गिफ्ट
वैलेंटाइन डे वीक होता ही लव बर्ड्स के लिए है. अब ऐसे में पार्टनर को अगर लव बर्ड्स गिफ्ट कर दें तो कहने ही क्या. खैर लव बर्ड्स की प्यारी सी तस्वीर, पोस्टर या फिर कोई मूर्ति कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं. वास्तु में लव बर्ड्स एक दूसरे को गिफ्ट करना काफी शुभ होता है. इससे रिश्ता ना सिर्फ खूबसूरत होगा बल्कि लड़ाई झगड़े भी कम होंगे.
प्यार का ये वीक या यूं कहें कि प्यार का ये फेस्टिवल प्यार करने वालों के लिए काफी मायने रखता है. अगर आप चाहते हैं कि, आपके रिश्ते में मिठास घुली रहे, तो वास्तु के हिसाब से हमारे बताए हुए गिफ्ट्स को जरुर अपने पार्टनर को दें. इससे रिश्ते में काफी हद तक सकारात्मकता तो रहेगी ही और किसी की नजर भी नहीं लगेगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024