सोसाइटियों में संवाद करने पहुंचे सांंसद महेश शर्मा के सामने लगा समस्याओं का अंबार

Greater Noida West: सांसद महेश वर्मा शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए और और सीधा संवाद किया। इस दौरान सांसद अपने ही जाल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने एक से बढ़कर एक समस्याएं गिना दीं। सांसद ने सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-16 B सोसायटी में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों से संवाद किया।

बिल्डरों पर लगाया मनमानी का आरोप


इसके बाद सांसद वेदांत सोसाइटी में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और संवाद किया। इस दौरान सोसाइटी के रहिवासियों ने बिल्डर मनमानी करने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि बिल्डर ने तो बड़े-बड़े सपने दिखाकर फ्लैट बेंच दिए लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बिल्डर ने फ्लैट बेचने वाले को अधर में लटका दिया है। इस बात को सांसद ने भी स्वीकार किया।


सोसाइटी के लोगों ने गिनाई समस्याएं तो दंग रह गए सांसद


वहीं, सीधा संवाद में लोगों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज समस्याओं का अंबार बन चुका है। यहां जितनी तेजी से लोगों की आबादी बढ़ी है, उतनी ही तेजी से समस्या बढ़ रही है। जिसका अब निदान होता तो कम से कम नहीं दिख रहा है। लोगों ने कहा कि यहां ऊंची-ऊंची इमारते हैं, जिनमें लाखों लोग रह रहे हैं। लेकिन इन सोसायटियों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।


अधिकतर फ्लैटों की नहीं हुई रजिस्ट्री


बता दें कि रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में पार्किंग और जर्जर हालत ही बड़ी परेशानी नहीं है। जीवन भर की पूंजी लगा चुके लोग को बिल्डर की लपरवाही के चलते अभी तक इस सोसायटी के ज्यादातर बॉयर्स के फ्लैट की रजिस्ट्री तक नहीं शुरू हुई है। इस मामले में भी सांसद महेश शर्मा ने संज्ञान लिया। बता दें कि इससे पहले तो सोसायटी निवासियों ने अथॉरिटी के अलावा कई जन प्रतिनिधियों के सामने भी अपनी समस्या रखा थी। जिसका अभी तक निदान नहीं हुआ। हालांकि सांसद महेश शर्मा के आश्वासन के बाद लोगों की उम्मीद जगी है। उन्होंने सोसायटी की समस्या के साथ मेन मार्केट को जोड़ने वाली टूटी सड़क को सुधरवाने का भी आश्वासन दिया।


इन सोसाइटियों में भी सांसद ने किया संवाद


सांसद महेश वर्मा ने इसके अलावा पटेल नियो टाउन, निराला स्टेट, गैलेक्सी नॉर्थ एवन्यू फर्स्ट, सेक्टर 3 डुप्लेक्स और फर्स्ट गौर सिटी में पहुंचकर लोगों सीधा संवाद किया। इस दौरान इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। वहीं, सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान दादरी विधायक भी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1