Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कुख्यात बदमाश नरेश तेवतिया का एक करोड़ से अधिक कीमत का मकान जब्त किया गया है। नरेश तेवतिया माफिया सुंदर भाटी और अनिल भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके ऊपर कई मुकदे भी दर्ज हैं।
वीरपुरा गांव के मकान को पुलिस ने किया कुर्क
जेवर पुलिस ने थाना जारचा के वीरपुरा गांव पहुंचकर नरेश तेवतिया के एक करोड़, 7 लाख 85,000 रुपए कीमत के मकान को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया। बता दें कि थाना कासना पर नरेश तेवतिया के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद नरेश तेवतिया पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगाया गया है। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी जेवर द्वारा की जा रही थी। इसअभियुक्त नरेश तेवतिया द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया था। जिस पर जेवर पुलिस ने कार्रवाई की है।
अपराधियों पर जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024