सचिन ने याद किए वो दिन... जब विराट ने छुए पैर, बोले- तुम हो गए विराट

World Cup Cricket Match: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल में कई नए कीर्तिमान बने, कई पुराने रिकॉर्ड टूटे। सही मायने में पूरे विश्व कप में टीम इंडिया का जिस तरह से धाकड़ प्रदर्शन रहा, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इसी मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे मैच में शतक का रिकॉर्ड भी टूट गया। ये रिकॉर्ड किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन ने ही तोड़ा। आपको आज भी वो दृश्य याद होगा, जब एक इंटरटेनमेंट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर से सलमान खान ने पूछा था कि आपके सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है। जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्ट ने कहा था हां, ''मेरा ये रिकॉर्ड टूटेगा और तोड़ने वाला कोई भारतीय ही होगा'' उन्होंने बकायदा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी लिया था। आज जब सचिन का ये रिकॉर्ड टूट गया, तो सबसे ज्यादा खुशी भी मास्टर-ब्लास्टर ने सबके सामने जताई है।

जब विराट का ड्रेसिंग रूम में बना था मजाक

क्रिकेट के भगवान सचिन ने एक्स पर लिखा कि- मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। आज मैं खुश हूं कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है। आगे सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि- मुझे खुशी है कि एक भारतीय लड़के ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिकेट के सबसे बड़े मंच विश्वकप के सेमीफाइल में- और अपने मैदान में ये रिकॉर्ड तोड़ना सोने पर सुहागा है।

कोहली ने सचिन को समर्पित किया शतक

विश्वकप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया। विराट ने शतक लगाते ही उसका जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को झुककर उनको ये शतक समर्पित किया।

By Super Admin | November 16, 2023 | 0 Comments