GREATER NOIDA: दादरी पुलिस ने कैब लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस का उस वक्त लुटेरों का सामना हो गया, जब लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने दादरी की तरफ से मेरठ जा रहे थे। पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग चलाया। इस दौरान जब एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बजाए भागने लगे। जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से एक लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने होने में कामयाब रहे।
कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम
ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली क्षेत्र के लूहारली टोल प्लाजा के पास देर रात कुछ बदमाशों ने एक युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक से बदमाशों हथियार के दम पर उस वक्त कार लूट ली थी, जब युवक टोल टैक्स बचाने की खातिर लोहाली गांव के तरफ से होता हुआ जंगल के रास्ते आ रहा था। तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024