सूनसान इलाकों से गुजरने वाले वाहनों को बनाते थे निशाना, एक गिरफ्तार

GREATER NOIDA: दादरी पुलिस ने कैब लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस का उस वक्त लुटेरों का सामना हो गया, जब लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने दादरी की तरफ से मेरठ जा रहे थे। पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग चलाया। इस दौरान जब एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बजाए भागने लगे। जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से एक लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने होने में कामयाब रहे।

कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम

ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली क्षेत्र के लूहारली टोल प्लाजा के पास देर रात कुछ बदमाशों ने एक युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक से बदमाशों हथियार के दम पर उस वक्त कार लूट ली थी, जब युवक टोल टैक्स बचाने की खातिर लोहाली गांव के तरफ से होता हुआ जंगल के रास्ते आ रहा था। तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर युवक से कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की थी।

By Super Admin | August 10, 2023 | 0 Comments

वाहनों पर जाति और धर्म लिखने वालों पर चला पुलिस का चाबुक

Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जाति और धर्म लिखने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर जाति धर्म को दर्शाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सूबे के योगी आदित्यनाथ के सख्त हिदायत पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गयी है। इसके बाद रजनीगंधा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाति धर्म सूचक शब्द लिखने वाले लगभग 1000 वाहनों पर चालान किया। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव खुद अपनी टीम के साथ नोएडा में चेकिंग की।

एसीपी ट्रैफिक सौरभ ने कहा, पहले जागरूक किया जा रहा है। फिर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करेगी कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में जाति सूचक शब्द के वाहनों की मॉनिटरिंग करने के लिए 10 टीम का गठन किया गया है।

By Super Admin | August 20, 2023 | 0 Comments

गौड़ सिटी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसाइटी में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। गौड़ सिटी सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए नई पहल की गई है।


गौड़ सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में एओए अध्यक्ष सपन रस्तोगी और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।यह चार्जिंग स्टेशन 30 किलो वाट का है, इससे एक बार में दो स्कूटी यह बाइक और दुकान चार्ज किए जा सकते हैं। सपन रस्तोगी ने बताया कि एक कर को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अभी चार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है। इसके अलावा गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत अंबर समेत कई अन्य समिति में ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाया जा चुके हैं।

गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में 2 स्टेशन की स्थापना

बता दें कि गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में रह रहे करीब 20 परिवारों के पास चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है, जबकि दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक है। जिसको देखते हुए समिति के में गेट पर दो चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। इस सोसाइटी के अध्यक्ष आर के गुप्ता और कोषाध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने और पेट्रोल डीजल वाहनों की संख्या काम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से प्रदूषण को कुछ हद तक काम किया जा सकते हैं।

अरिहंत अंबर सोसाइटी में और बनेंगे स्टेशन

इसी तरह अरिहंत अंबर सोसाइटी में भी इवी चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। सोसाइटी के एओए सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 70 किलो वाट का फास्ट और 30 किलो वाट का स्लो चार्ज है। उन्होंने बताया कि समिति के लोगों को अपने वाहन चार्ज करने के लिए प्रति ₹10 यूनिट देना होगा। चार्जिंग स्टेशन पर 40 से 45 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग स्टेशनों की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी।

पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 के गेट 1 पर चर्जिंग स्टेशन
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। आलोक साधने बताया कि सोसाइटी के गेट नंबर 1 पर यह स्टेशन बनाया गया है ।अभी सोसाइटी में तीन इलेक्ट्रिक कर हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी चार्ज करने पर ₹7 यूनिट और ₹16 प्रति घंटे का सर्विस चार्ज लगेगा। एक कार को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेंगे।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में EV एक्सपो का आगाज, 200 कंपनियां पेश करेंगी आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन

Greater Noida: नए ईवी मेन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए भारत तैयार है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में गुरुवार से शुरू ईवी इंडिया एक्सपो में 200 से अधिक कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और उनसे जुड़े उत्पाद पेश कर रही हैं। इस एक्सपो में टाटा अपनी पंच मॉडल सहित चार नई इलेक्ट्रिक कार और मीडियम एसयूवी लॉन्च करेगी।

बता दें कि ईवी इंडिया एक्स्पो 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने आधुनिक उत्पादों, तकनीक, उपकरण, स्मार्ट एवं नेक्स्टजैन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें, स्कूटर, बाइकें, साइकल, बसें आदि पेश करेंगी। इससे नए उद्यमियों को उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलने एवं नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही कारोबार के नए अवसरों एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

इस ईवी इंडिया एक्सपो में विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों में ब्रांड बन चुकी 200 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रहे हैं। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई बाइक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुजा ई बाईक, मंत्रा ई बाईक, जेएचईवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट आदि कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी। इसके साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर, उपकरण एवं समाधान, ऑटो कम्पोनेन्ट्स, बैटरी मैनुफैक्चरर, बैटरी प्रबंधन सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल, हाइब्रिड वाहन बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।

By Super Admin | September 14, 2023 | 0 Comments

डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्च की अपनी नई ई-बाईक रेंज


Greater Noida: भारत में ईवी टेक्नोलॉजी की ओर झुकाव अचानक बढ़ गया है। भारत ने 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक परिहवन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल किए हैं। इसी कड़ी में इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ईवी इंडिया एक्सपो 2023 में देश के इस बदलाव में योगदान देने और विश्वस्तरीय मौजूदगी क साथ भरोसेमंद ईवी ब्राण्ड बनने के लिए डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में ई-बाईकों के लो एवं हाईस्पीड मॉडल्स का लॉन्च किया। प्रदर्शनी में 6 मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. जिनमें इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1 है।

लॉन्च किए गए मॉडल में यह खासियत

कंपनी ने शुक्रवार को इन मॉडलों में मल्टीपरपज़ एवं किफ़ायती प्रोडक्ट्स को आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। पर्यावरण के अनुकूल ये वाहन अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध हैं। जैसे ब्लूटुथ स्पीकर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम। कंपनी की ओर से बताया गया कि ये प्रोडक्ट्स इन-हाउस बैटरी सिस्टम से पावर्ड हैं और किफ़ायती दाम पर राइडरों को राईड का खासतौर पर लास्ट माईल डिलीवरी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। हाई स्पीड आरटीओ रजिस्टर्ड मॉडल्स में आरएक्स1 और आरएक्स4 शामिल हैं, जो 2-3किलोवॉट की फास्ट चार्जिंग लिथियम बैटरी के साथ अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड देते हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 82,000 और 99,000 रुपये है।

लो स्पीड में नए मॉडल्स में शामिल हैं
डायनामो इलेक्ट्रिक की ओर से बताया गया कि एल्फा, स्माइली, इन्फीनिटी, वीएक्स1, जो एक बार 3-4 घण्टे चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। ये 2-3 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी और 10 एवं 12 इंच के टायर साइज़ के साथ राईड को स्मूद बनाते हैं. ये 55000 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर कंपनी की डीलरशिप्स में उपलब्ध हैं। इन मॉडल्स के मुख्य फीचर्स हैं फायर प्रूफ बैटरी, स्वैपेबल बैटरी, स्मार्ट बीएफएस, जीपीएस, आईओटी टेकनोलॉजी आदि।


हाई-स्पीड एवं मल्टी-परपज़ दोपहिया वाहन


डायनामो इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर शंकर गुप्ता ने कहा कि ये सभी प्रोडक्ट्स हाई-स्पीड एवं मल्टी-परपज़ दोपहिया वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। कंपनी अपने डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं उपभोक्तओं से मिले सहयोग के लिए उनकी आभारी हैं। हमारी अब तक की यात्रा में हमने शानदार सेल्स परफोर्मेन्स दर्ज की है औरा ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं। वर्तमान में हमारे डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर पूरे भारत के साथ-साथ आस-पास के देशों में भी हैं। हम अन्य शहरों एवं राज्यों में भी अपने डीलर नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहे हैं।


175 से अधिक डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स


शंकर गुप्ता ने कहा कि हमारी सम्पूर्ण प्रोडक्ट रेंज को गाज़ियाबाद एवं मुंबई स्थित डायनामो इलेक्ट्रिक की युनिट्स में बनाया जाता है। डायनामो इलेक्ट्रिक प्रा. लिमिटेड ईवी 2पहिया निर्माता कंपनी है। स्थायी भविष्य के उद्देश्य के साथ 2021 में इस कंपनी की स्थापना की गई। कंपनी अबदेश भर में 175 से अधिक डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ अपना संचालन कर रहे है। डायनामो अपनी विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी, सर्वश्रेष्ठ रेंज एवं शानदार फीचर्स के साथ भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तत्पर है। इसके अलावा डायनामो ने गैसोलीन से इलेक्ट्रिक टेक्नेलॉजी की तरफ़ व्यवहारिक बदलाव के लिए अपने डीलर, सर्विस एवं चार्जिंग नेटवर्क के विकास की योजनाएं भी बनाई हैं।

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

अंतर्राज्यीय वाहन चोर दद्दू गैंग का पर्दाफाश, हाईटेक तकनीक से चुराते थे गाड़ियां

Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 और फेस-1 के सयुंक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दद्दू गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड शाकिब उर्फ दद्दू सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद फरनाम, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद शाहिवजादा, साकिब उर्फ गद्दू, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह हैं। पुलिस टीन ने इन सभी को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।


चोरों के कब्जे से 10 लग्जरी कार और असलहा बरामद


पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी की गई 20 लग्जरी कार बरामद की हैं। साथ ही 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरों के पास से गाड़ियों को चोरी करने वाले तमाम उपकरण बरामद किए हैं।

प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट हैं चोर


पकड़े गए सतिर हाईटेक्निक प्रोग्रामिंग तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग का सदस्य मो. फरमान और राशिद काला कारों की चाबी की प्रोग्रामिंग का एक्सपर्ट है। ये लोग ड्राईवर साईड का शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कनेक्टिंग केबल के माध्यम से कार की एक “REMOTE KEY” तैयार करके कार को स्टार्ट कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य आसपास के इलाकों में नजर रखते थे। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर बैंक के सदस्य साथियों को अलर्ट कर देते थे।

फर्जी दस्तावेज बनाकर कई राज्यों में बेंचते गाड़ियां


शातिर गैंग के सदस्य चोरी की गई गाड़ियो के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दिल्ली, पंजाब, जयपुर, हैदराबाद जैसे स्थानों पर बेंचते थे। दूसरे राज्यों में गाड़ियों को भेजने के लिए गैंग के लोग अपने अन्य साथियों की मदद लेते थे।

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, नियम के विरुद्ध चल रहे 700 से अधिक वाहनों का काटा चालान

Noida: सर्दियों के मौसम आने से पहले ही नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ जाता है। इसको देखते हुए इस बार पहले से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 1 अक्टूबर से लागू किया गया है। इसके तहत प्रदूषण को नियंत्रण रखने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार से 15 दिन के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिना फिटनेस और प्रदूषण के फैलाने वाले वाहनों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6 टीम में बनाई है, जो अलग-अलग जगह पर चेकिंग कर रही है। अभी तक बिना फिटनेस और प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के दौड़ रहे वाहनों करीब 700 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान


बता दें कि 1 अक्टूबर से नोएडा में ग्रेप सिस्टम लागू किया गया है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के द्वारा प्रदूषण पर फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए 15 दिनों तक अभियान चलाया गया है। जिले में करीब 1 लाख से ज्यादा 10 साल पुराने डीजल वाहन और करीब 15 साल पेट्रोल वाहन हैं. इन सभी की जांच की जाएगी। एनजीटी के आदेश के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 10 साल डीजल के पुराने वाहन और 15 साल पेट्रोल के पुराने वाहन नहीं चल सकते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन सभी वाहनों को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

1- 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
2- 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
3- प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
4- फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
5- पराली जलाने एवं अन्य वायू प्रदुषण फेलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई।
6-(GRAP) की रोकथाम हेतु सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रथम एवं द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है।
7-कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में जोन स्तर पर भी (GRAP) की रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
8-(GRAP) की रोकथाम हेतु जिला सम्भागीय परिवहन अधिकारी गौतमबमुद्धनगर द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
9-(GRAP) की रोकथाम हेतु क्षेत्रीय प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड गौतमबुद्धनगर द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

Good News: गौतमबुद्धनगर जिले के लोगों को मिली बड़ी राहत, इस दौरान हुए 17 लाख से अधिक चालान माफ

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। यह खुशखबर उन लोगों को लिए है, जिनके वाहनों का चालान कट गया था। जिले में 3 साल के अंदर काटे गए चालान को ट्रैफिक पुलिस की ओर से माफ किया जाएगा। यह आदेश सरकार की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है।

सीएम योगी ने कुछ दिन पहले किया था ऐलान

गौरतलब है कि योगी सरकार ने चालान माफ करने का ऐलान कुछ दिनों पहले किया गया था। जिसके मुताबिक सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस पर भी होगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चालान का पूरा रिकॉर्ड एनआईसी की तरफ से तैयार वेबसाइट पर अपडेट हो जाता है। वह चाहे तो संबंधित अवधि का एक साथ चालान का रिकॉर्ड माफ कर सकती है, लेकिन उसने प्रदेश सरकार और जिलों के ऊपर छोड़ दिया है।

1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालान हुए माफ

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालान में से 17 लाख 89 हजार 463 वाहनों के चालान माफ करते चालान राशि जीरो कर दी जाएगी। इस अवधि के दौरान जिन वाहनों के चालान लंबित पड़े हैं, उनके मालिक चालान राशि जमा न करें।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मेला देखकर लौट रहे दो लोगों की मौत और 3 घायल


Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे


इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की बाइक सहित तीन चोर गिरफ्तार

Noda: नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गैंग पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी करके सस्ते दामों में दूसरों को बेच देते थे।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 54 के पार्क के पास अनुज और कुनाल व रिशाब को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहन चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस को इनके पास से अवैध 2 चाकू, चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार चोरों ने सेक्टर 54 के पार्क के पास से बाइक चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान इलाका और मार्केट में रेकी करते थे। इसके बाद मौका पाते ही बाइक चुरा लेते थे।

By Super Admin | November 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1