PM मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन, अरूण गोविल बोले इसी ट्रेन से कटेगा मेरा वनवास

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शनिवार को उद्घाटन हो गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस दाैरान पीएम मोदी ने ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दाैरान भाजपा सांसद अरुण गोविल भी माैजूद रहे।

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया वंदे भारत का उदघाटन

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। वंदे भारत ट्रेन में 200 स्कूली बच्चे और पास वाले लोग निशुल्क यात्रा कर रहे हैं। वहीं, रविवार से ट्रेन नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा।

सांसद अरूण गोविल बोले मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा

मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी। मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है। मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।"

जारी किया गया ट्रेन का शेडयूल

रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी। मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।

By Super Admin | August 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1