यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परन्तु Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।
School, College हो चाहे Office या फिर कोई और काम सभी में आज PDF डॉक्यूमेंट का बहुत जरूरत पढ़ता है, यदि आपको भी किसी Photo का PDF बनाना है, तब यह पोस्ट आपको Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानने में मदद करेगा।
यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परंतु Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे हैं तब यह पोस्ट आपको Mobile या फिर Computer के जरिए किसी भी Photo को PDF बनाने में बहुत मदद करेगा।
School, College हो चाहे Office या फिर कोई और काम सभी में आज PDF डॉक्यूमेंट का बहुत जरूरत पढ़ता है, यदि आपको भी किसी Photo का PDF बनाना है, तब यह पोस्ट आपको Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानने में मदद करेगा।
यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परंतु Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे हैं तब यह पोस्ट आपको Mobile या फिर Computer के जरिए किसी भी Photo को PDF बनाने में बहुत मदद करेगा।
पेज का इंडेक्स [दिखाएं]
Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में जानने से पहले आपको PDF क्या है के बारे में जानना जरूरी है, PDF एक File Format है जिसका पूरा नाम Portable Document File Format है यह एक प्रकार का ऐसा File Format है, जो किसी भी Text Image या फिर Word Document को Readable Format में परिवर्तित करता है।
Text Image Format के Document को जब हम PDF File Format में Convert करते है, तब वह डॉक्यूमेंट एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट में परिवर्तित होता है जिसे हम किसी के साथ भी Share कर सकते है और इस प्रकार के डॉक्यूमेंट को काफी आसानी से पढ़ा जा सकता है। तो चलिए Photo को PDF कैसे बनाएं के बारे में जानते है।
अगर आप बिना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप को डाउनलोड किए अपने मोबाइल पर फोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो theonlineconverter.com द्वारा विकसित एक मुफ्त ऑनलाइन टूल आपको कुछ ही पलों में बिना गुणवत्ता खोए JPG to PDF कन्वर्ट करने में मदद करेगा।
यदि आप Mobile से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब आपके जानकारी के लिए बता दे की आप App के साथ वेबसाइट के जरिए आसानी से किसी भी Photo को PDF Format में Convert कर सकते है, यदि Mobile Se Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
तो इस तरीके के आप iLovePDF वेबसाइट के जरिए आपके Mobile से Photo को PDF File में बहुत ही आसानी से Convert कर सकते है, सिर्फ JPG Photos को ही नहीं बल्कि इस iLovePDF साइट के जरिए आप और भी कई Format के Documents को PDF File में Convert कर सकते है।
Mobile से Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे परन्तु यदि आप Computer से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप नीचे बताएं गए तरीके को Follow करके Photo को PDF File में Convert कर सकते है। यदि Computer से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
Download ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, PDF File आपके Computer पर Save हो जाएगा, जिसे आप किसी के साथ भी Share कर सकते है। तो इस तरीके से आप Computer या फिर Laptop के जरिए किसी भी Photo का PDF बना सकते है।
वेबसाइट के साथ आप App के जरिए भी आसानी से किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है, यदि आप Photo Ko PDF Banane Wala App ढूंढ रहे थे तब नीचे बताएं गए ऐप के मदद से आप App के जरिए काफी आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते हैं –
यह Adobe Scan App Photo को PDF बनाने वाला सबसे अच्छा App हैं, क्योंकि इस ऐप को अब तक 100+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस PDF App पर हमें अन्य ऐप की तुलना में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है, यदि इस ऐप के Rating के बारे में बताएं तो वह 4.6 है, इस App के जरिए आप किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है। इस App पर हमें Eraser, Handwriting, Adjust Color जैसे फीचर देखने को मिलता है।
यह Image To PDF एक बहुत ही अच्छा Photo Ko PDF Banane Wala App है, जिसे अब तक 10+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। इस App के जरिए आप आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है।
यह App Play Store पर उपलब्ध है, इस App का Rating Play Store के अनुसार 4.8+ है, जिसे काफी अच्छा Rating माना जाता है। इस ऐप के Key Feature के बारे में बताएं तो इस App के जरिए आप PDF File में Password भी Set कर सकते है।
ऊपर हमने iLovePDF के वेबसाइट के जरिए Mobile व Computer से Photo को PDF बनाने के तरीके के बारे में तो बताया ही है, परंतु आप iLovePDF के वेबसाइट के साथ चाहे तो iLovePDF App के जरिए भी बहुत ही आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है।
iLovePDF App Play Store पर उपलब्ध है आप वहां से इस ऐप को बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं, इस App का Rating 4.3 है, और अब तक इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप के जरिए आप किसी भी File को PDF में Convert कर सकते हैं।
1) PDF File क्या है?
PDF एक File Format है, जो किसी भी Text Image या फिर Word Document को Readable Format में Convert करता है।
2) PDF का पूरा नाम क्या है?
PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है।
3) क्या हम किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है?
हां बिलकुल आप किसी भी Images को PDF File में Convert कर सकते है।
4) क्या हम बिना App के Photo को PDF बना सकते है?
हां बिलकुल आप iLovePDF वेबसाइट के जरिए बिना कोई App Download किए किसी भी JPG Photo को PDF File में Convert कर सकते है।
नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।
दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।
ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
vayve EVA के स्पेशिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।
कार पर खर्च
कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
नेपाल में बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे का शिकार हुआ विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान हादसे में तीन बच्चे समेत 68 यात्री विमान में सवार थे। जिसमें 5 भारतीय समेत 14 विदेशी यात्री यात्रा कर रहे थे।
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 40 शव बरामद कर लिए गये हैं।
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट:
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से यूपी सरकार को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश का प्रपोजल मिला है। इससे 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस बार भी इन्वेस्टमेंट के मामले में यूपी में पहले स्थान पर नोएडा रहा है। यूपी में होने वाले कुल निवेश का करीब 27 फीसदी निवेश अकेले नोएडा में आया है। उसके बाद आगरा और लखनऊ का नंबर है। वहीं सबसे कम निवेश के मामले में सिद्धार्थनगर रहा। यहां कुल 128 कंपनियों से महज 650 करोड़ रुपए का निवेश आया है। पूरे इन्वेस्टमेंट का ये सिर्फ 0.2 फीसदी है।
कहां पर होगा कितना इनवेस्टमेंट?
समिट के दौरान 18,645 एमओयू साइन हुए हैं। अगर बात करें नोएडा और आगरा की यहां पर 45 फीसदी निवेश आया है। इसके बाद पूर्वांचल का नंबर है। यहां पर 29 फीसदी निवेश मिला। पश्चिमांचल और पूर्वांचल मिलाकर 75 फीसदी निवेश आया। जबकि मध्यांचल और बुंदेलखंड में 13-13 फीसदी निवेश का प्रस्ताव है।
किन किन सेक्टर में आए इनवेस्टमेंट
ग्रेटर नोएडा: शिव नादर यूनिवर्सिटी गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने मृतक छात्र को पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। इसके बदले में आरोपियों ने मृतक छात्र अनुज कुमार को 35 हजार नगद भी दिया था।
क्या है पूरा मामला?
बीते 18 मई को मृतक अनुज ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने खुद भी सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। आरोप है कि मृतक छात्र के दोस्तों ने ही उसे हाथियार खरीदने के लिए पैसे की मदद की थी। जिस रकम से मृतक अनुज ने पिस्तौल की ख़रीद की थी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बिल्डर्स के मनमाने रवैये से परेशान सोसायटी के निवासियों को राहत मिलती दिख रही है। मनमानी करने वाले बिल्डर्स पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसे लेकर चेतावनी भी बिल्डर्स को दी जा रही है। प्राधिकरण दफ़्तर में बिल्डर्स और बायर्स की बैठक हुई।
'तत्काल समस्याओं का हल करें बिल्डर'
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों और बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक प्राधिकरण के कार्यालय में हुई। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए, नहीं तो बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी।
CEO के निर्देश पर बैठक
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बिल्डर-बायर्स बैठक करवा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों की भी बैठक हुई। ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सोसायटी के निवासियों और बिल्डर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में बनी मार्केट में अवैध रूप से क्योस्क चल रहे हैं।
'मेंटिनेंस के नाम पर उगाही'
इस दौरान सोसायटी निवासियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप भी लगाए। लोगों का आरोप है कि बिल्डर निवासियों से जितना मेंटिनेंस के नाम पर चार्ज कर रहा है, उस हिसाब से सोसायटी को मेंनटेन नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट में लीकेज की समस्या है। बिल्डर ऑडिट रिपोर्ट भी निवासियों से साझा नहीं कर रहा। बैठक में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टावर से दो निवासी और बिल्डर के दो प्रतिनिधि की संयुक्त कमेटी बनाकर समस्याओं का निदान कराने के भी निर्देश दिये।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के IPS अधिकारी विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक DGP की जिम्मेदारी दी है। उन्हें DG CBCID के साथ कार्यवाहक DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिए हैं। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। वहीं कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया। इसके पहले मई 2022 में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया था, जिसके बाद अभी तक यूपी को स्थायी DGP नहीं मिल पाया है।
नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।
परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया
आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।
नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम
सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024