NOIDA: हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग महिला की मौत, मेंटिनेंस की लापरवाही से गई जान

NOIDA NEWS: पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला की घबराहट से जान गई। बताया जा रहा है जब काफी देर तक महिला वापस नहीं आई, तो उसके बेटे और बहु तलाशते हुए लिफ्ट के पास पहुंचे, वहां पता चला कि लिफ्ट खराब है। आशंका होने पर मेंटिनेंस को इसके बारे में सूचित किया गया। अब सवाल ये उठता है कि काफी देर तक लिफ्ट खराब रहीं, इसके बारे में मेंटिनेंस विभाग को पता तक नहीं चला। मतलब मेंटिनेंस विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई।

सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा

इस हादसे की सूचना के बाद नाराज सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत से नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित पारस टियरा हाउसिंग सोसायटी के टॉवर नंबर 24 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहु के साथ रहती है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला को किसी काम से बाहर जाना था। लेकिन अचानक लिफ्ट खराब हो गई और मशीन 20 मंजिलें पर आकर अटक गई। इस दौरान काफी देर तक लिफ्ट खराब रही लेकिन मेंटिनेंस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।

By Super Admin | August 04, 2023 | 0 Comments

Breaking: सोसाइटी की लिफ्ट नहीं काम करने पर सड़कों पर उतरे लोग, जाम लगाकर किया हंगामा

Greater Noida West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के अटकने मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ बिल्डर की ओर से लिफ्ट के मेंटनेंस नहीं कराने से परेशानी उठानी पड़ती है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट न कर पाने के कारण लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित महागुन माईवुड सोसाइटी में बंद पड़ी लिफ्ट को शुरू न होने पर रहिवासियों ने जमकर हंगामा किया। लिफ्ट की सर्विस की मांग को लेकर सोसाइटी के महिला और पुरुष सड़क को जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की समझाने की कोशिश कर रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

By Super Admin | December 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1