Greater Noida: दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर से दर्दनाक हादसा हुआ है। फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा
दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में रोडवेज बस उस वक्त अनियंत्रित हो गई, जब बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद अनियंत्रित बस भीड़-भाड़ वाले में घुस गई और सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
#greaternoida दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार और राह चलते लोगों को रौंदा,हादसे में दो लोगों को मौत तीन घायल,बस चालक को हार्ट अटैक आने के चलते हादसे की जताई जा रही है आशंका,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया… pic.twitter.com/S4AlHJh90L
— Now Noida (@NowNoida) December 13, 2023
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024