जानिए देश की पहले रैपिड रेल में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, कितना है किराया?

Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 82 किलोमीटर दूरी पर रैपिड रेल चलेगी। आइए जानते हैं कि भारत की पहली रैपिड रेल में क्या सुविधाएं और कितना किराया है।

कम पैसे में मिलेगा प्रीमियम कोच में कार जैसा माहौल

बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। छह कोच की ट्रेन में एक कोच प्रीमियम होगा। जिसका किराया स्टैंडर्ड कोच से दोगुना निर्धारित किया गया है। एनसीआरटीसी के मुताबिक प्रीमियम कोच उन यात्रियों को रैपिड ट्रेन का सफर करने के लिए आकर्षित करना है, जो अपनी निजी गाड़ी से चलना पसंद करते हैं। इस प्रीमियम कोच में सामान रखने की जगह, आरामदायक रिक्रलाइनर सीटें मिलेंगी। इसके अलावा कोच की खिड़की से आने वाली धूप और रोशनी को रोकने के लिए ब्लैक स्क्रीन लगाने का विकल्प है। इस तरह कार जैसी यात्रा कम खर्च पर कर किया जा सकेगा।

स्टेशनों पर मिलेगा फ्री मिलेगा आरओ का पानी

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग कोच के साथ-साथ मुख्य स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। इसके साथ सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं, जो इनका उपयोग निशुल्क किया जा सकेगा। रैपिडएक्स स्टेशनों पर लगी आरओ मशीन से पानी निशुल्क मिलेगा।

न्यूनतम किराया 50 रुपये होगा

इस ट्रेन से आम लोग शनिवार से सफर कर सकेंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया स्टैंडर्ड क्लास में 50 और प्रीमियम में 100 रुपये रखा है। जून, 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर सफर शुरू होगा। प्राथमिकता खंड पर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी। बाद में, 160 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी होगी। इस व्यवस्था से मेरठ या गाजियाबाद से रेफर किए गए मरीजों को दिल्ली ले जाना और लाना आसान होगा।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1