Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे। ट्रेन से गिरकर बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
अजायपुर रेलवे स्टेशन पास मिला शव
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि अजायपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात मासूम बच्चे का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों से मृतक बच्चे की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस की मानें तो बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया बच्चे की ट्रेन से गिरकर मौत की हुई है। फिलहाल बच्चे की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024