Noida: नोएडा की एक सोसाइटी में फिर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद रिटायर्ड आईएएस और दंपती के बीच मारपीट हो गई। जिसके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस मामले में जांच कर रही है।
महिला को जड़ा थप्पड़
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी में महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही थी। जबकि रिटायर्ड आईएएस कुत्ते को साथ ले जाने से मना कर रहा था। इसके बाद दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। इस दौरान पहले महिला रिटायर्ड आईएएस का मोबाइल छीन ली। इसके बाद विवाद बढ़ जाता है। रिटायर्ड आईएएस महिला को एक थप्पड़ जड़ देते हैं। फिर दोनों के बीच कुछ देर हाथापाई होती है।
दोनों पक्षों में हुए समझौता
वहीं, बाद में महिला का पति लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट कर करता है। घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अलावा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई के फुटेज पाए गए। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने इस मामले में लिखित समझौता कर लिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024