अयोध्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से होने लगी समस्या, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश


Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलला का दर्शन पाने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दर्शन के लिए सुबह से जमा होने वाले तमाम श्रद्धालु सांस फूलने से परेशान हो रहे हैं, जो श्रीराम अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में ही श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं मंगलवार को अनियंत्रित भीड़ की वजह से बीमार और घायल हुए श्रद्धालुओं बिहार से आई महिला की मौत हो गई। एक श्रद्धालु को राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर से बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के लिए रेफर किया गया है। वहीं दो मरीजों के आग्रह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और दो अभी भर्ती हैं।

वीआईपी मेहमानों को एक सप्ताह पूर्व सूचित करना होगा


वहीं, सीएम योगी ने बढ़ती भीड़ को लेकर कहा है कि रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके दृष्टिगत वीआईपी मेहमानों को अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बनाने से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास या राज्य सरकार को सूचित करना हितकर होगा।

दर्शनार्थी कतारबद्ध खड़े हों

सीएम ने हिदायत दी कि अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और जन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थी कतारबद्ध खड़े हों। कहीं भीड़ न लगे और कतार चलायमान रहे। बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।दर्शनार्थियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमुख पथों पर धीमी आवाज में राम भजन बजने चाहिए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था कराने तथा दिव्यांग या अत्यंत वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर के प्रबंध भी करने का निर्देश दिया। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराने के लिए कहा.

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1