Noida: गैंगरेप के आरोपी सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पत्नी फरार हैं। लेकिन पुलिस ने काना गिरोह के अन्य सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है। रवि काना गिरोह के राजकुमार और आजाद की सात घंटे की रिमांड बीटा दो कोतवाली पुलिस को मिली है। हालांकि अर्जी दाखिल कर तीन दिन की रिमांड मांगी गई थी। बुधवार सुबह दस से शाम पांच बजे पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस रवि काना के काले कारोबार के राज उगलवाने की कोशिश में जुटी हुई है।
पुलिस ने मांगी थी तीन दिन की रिमांड
इसके पहले बीटा दो कोतवाली पुलिस ने जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कहा था कि सामूहिक दुष्कर्म केस में सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस से जेल भेजे गए रवि काना के रिश्तेदार राजकुमार, आजाद और विकास से पूछताछ नहीं हो सकी है। इस वजह से उनसे पूछताछ होनी जरूरी है। इस याचिका पर मंगलवार को न्यायालय में विकास की रिमांड मंजूर नहीं की है। आजाद व राजकुमार की रिमांड पुलिस को मिल गई है।
9 आरोपी अभी भी फरार
पुलिस आरोपियो को रिमांड पर लेकर यह पता करने का प्रयास कर रही है कि काले कारोबार में कौन-कौन मददगार है। वहीं, रवि, उसकी पत्नी मधु व महिला मित्र काजल समेत नौ आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024