स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक्शन जारी, भाभी के घर पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 5 लग्जरी वाहन

Greater Noid: स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से एक्शन जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने रवि काना की भाभी के घर सर्च ऑपरेशन चलाया। गामा-1 सेक्टर स्थित रवि काना की भाभी बेवन नागर की कोठी पर दबिश देकर पजेरो, इनोवा, स्कॉर्पियो समेत पांच वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही कम्पनी के कागजात जब्त किए गए। प्रशासन कई हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी है।

रवि काना की कई राज्यों में तलाश जारी


बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी रवि काना के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वहीं, अभी तक रवि काना और उसके परिवार के साढ़े 4 करोड़ रुपए बैंक खातों में फ्रीज कराये गए है। इसके साथ ही करीब 180 करोड़ की सम्पति सीज की गयी है। इस मामले में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि रवि काना, उसकी पत्नी,लेडी डॉन काजल झा फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में पुलिस दबिश दे रही है।

रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप


बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1