हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर का पैसा और मोबाइल लूट ले गए, पुलिस ने किया इंकार


Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे के बाद वाहन चालक के साथ मोबाइल व नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। उधर, पुलिस लूट की घटना से इंकार करते हुए हादसे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने का दावा कर रही है।

जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब एक बजे 112 नंबर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। सूचना के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र स्थित 26 किलोमीटर पर जेवर से नोएडा आने वाली लाइन पर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने छोटा हाथी अशोक लीलैंड को रोक लिया है। इसके बाद दो हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि छोटा हाथी खाली प्रयागराज से भंगेल नोएडा जा रहा था।

घने कोहरे में छोटा हाथी एक बाइक से टकरा गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई और बाइक सवार अपने नुकसान की भरपाई की मांग करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार छोटा हाथी चालक से उसका मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर चले गए और कह गए कि नुकसान की भरपाई करके चाबी और मोबाइल ले लेना। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छोटा हाथी चालक के पास 14500 रुपये मौजूद थे। बंधक बनाने या लूटपाट जैसा कोई मामला नहीं है।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1