Greater Noida West: पिछले एक साल से मालिकाना हक के लिए लड़ाई लड़ रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों का सब्र का बांध टूट गया है। एक मूर्ति पर हर रविवार को रजिस्ट्री और पजेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले घर खरीदारों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। पिछले सप्ताह घर खरीदारों ने जंतर-मंतर पर धरना का एलाना किया था। इसी के तहत रविवार को बड़ी संख्या में घर खरीदार दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
एक साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे घर खरीदार
पिछले 1 साल से रुके हुए प्रोजक्टों को शुरू करने, फ्लैटों की रजिस्ट्री, मेट्रो समेत अन्य मांगों को लेकर नेफोवा के नेतृत्व में खरीदारों ने जंतर-मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि घरों की रजिस्ट्री का भरोसा कब पूरा होगा? आखिर घर ख़रीदारों की अनदेखी आखिर कब तक होगी। एक साल पूरा होने को है और सरकार सिर्फ़ वादे कर रही है। ना तो रजिस्ट्री हो रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024