रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय क्या रहेगा, कब तक रहेगी भद्रा?

भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। हम जानते हैं कि रक्षाबंधन श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। साथ ही हर साल रक्षाबंधन के मुहूर्त से लेकर भद्राकाल कब तक है? इस पर भी सभी का ध्यान बना रहता हैं, तो चलिए आपको रक्षाबंधन 2024 के शुभ मुहूर्त और भद्राकाल के बारे में बताते हैं।

साल 2024 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त?

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 19 अगस्त यानी कि सोमवार को रक्षाबंधन है। लेकिन इससे एक दिन पहले श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त 2024 को रात को 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा लग जाएगी। जो श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।

भद्राकाल में राखी न बांधने की दी जाती है सलाह

बताया जाता है कि भद्राकाल में बहनों को अपने भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। पौराणिक मान्यता कहती है कि शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण का पूरा साम्राज्य उजड़ गया था। लेकिन साल 2024 में रक्षाबंधन में भद्राकाल की बाधा 19 अगस्त को दोपहर 1:24 तक ही रहने वाली है। इसके बाद बहनें शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

By Super Admin | August 16, 2024 | 0 Comments

पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से बंधवाई राखी, देश को दीं शुभकामनाएं

भाई-बहन के खास त्यौहार रक्षाबंधन की धूम पूरे देश में है। इसी क्रम में इस पावन मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाई। साथ ही रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देशभर को ‘एक्स’ के माध्यम से दी।

पीएम मोदी ने मनाया रक्षाबंधन

हर साल की तरह ही इस साल भी पीएम मोदी ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राखी बांधवाई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी भावनाओं की सराहना की और त्योहार की खुशियां साझा कीं।

रक्षाबंधन पर पीएम ने दी शुभकामनाएं

https://twitter.com/narendramodi/status/1825370810695008625

पीएम मोदी ने दिल्ली आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्कूली छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। जहां पर लड़कियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी लड़कियों के साथ ग्रुप फोटो शूट क्लिक कराई। एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा-

समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1