रक्षा एडेला सोसाइटी में बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसे 3 लोग, रहवासियों ने किया जमकर हंगामा


Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने शुक्रवार की रात को हंगामा किया। दरअसल, सोसाइटी में बिजली गुल होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। इसी वजह से लाइट कट होने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए। इसी मुद्दे को लेकर निवासियों ने हंगामा


पावर बैकअप की सुविधा नहीं
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात को अचानक बिजली गुल हो गई। शहर की सभी हाउसिंग सोसाइटी में बिजली कट होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा है। लेकिन रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। ऐसे में अगर बिजली चली जाती है तो सब कुछ बंद हो जाता है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिजली चले जाने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए और परेशानी बढ़ने लगी। हालांकि कुछ देर बाद लिफ्ट से लोगों को निकाला गया।


बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए


इसके बाद यहां के लोगों ने बिल्डर की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए देकर यहां पर घर खरीदा है, बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए हैं। यहां मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा न ही किसी समस्या का समाधान होता है। वहीं, हंगामा को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से लोगों को शांत कराया।

बिल्डर के खिलाफ की शिकायत
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार रात को बिजली बिल हो गई थी। बिल्डर की तरफ से पावर बैकअप नहीं लगाया गया है। ऐसे में बिजली कट हो जाने की वजह से निवासियों को समस्या हुई। जिस समय सोसाइटी में बिजली कट हुई, उस समय लिफ्ट में करीब तीन लोग फंसे हुए थे। इसी वजह से लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि लोगों को समझकर शांत किया गया। इस मामले में सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्वराई की जा रही है।

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1