Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में आए दिन सड़कों पर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आ रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है। जहां से एक युवक पर जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
डंडों से कार के शीशे पर हमला
सेक्टर-126 में कुछ युवक एक कार के शीशे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। लाठी-डंडे लिए कुछ युवक अचानक कार पर हमला करने लगे। देखते ही देखते दबंगों ने कार के शीशे को तोड़ दिया। कुछ दिन पहले कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024