Noida: शहर एक सीएनजी पंप पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप पर कार से चार युवक पहुंचते हैं। इसके बाद कार से उतरकर चारों युवक सीएनजी पंप पर पहले से खड़े युवक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देते हैं। दबंग युवक को जमीन पर पटक पटक कर मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जबकि आसपास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं।
युवक की पिटाई करने के बाद चारों दबंग अपनी कर में सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर 49 पुलिस की मानें तो यह वीडियो 25 सितंबर का है। सीेएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024