Noida: शहर एक सीएनजी पंप पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप पर कार से चार युवक पहुंचते हैं। इसके बाद कार से उतरकर चारों युवक सीएनजी पंप पर पहले से खड़े युवक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देते हैं। दबंग युवक को जमीन पर पटक पटक कर मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जबकि आसपास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं।
युवक की पिटाई करने के बाद चारों दबंग अपनी कर में सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर 49 पुलिस की मानें तो यह वीडियो 25 सितंबर का है। सीेएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: सड़क के बीचों-बीच कुछ लोगों की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। यहां पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा गया। घटना सुरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की है। जहां मामूली विवाद के बाद दबंगों ने युवक पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक नामदर्ज समेत 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऑटो चालकों की बीच हुई मारपीट
पीड़ित की पहचान अंकित के रूप में हुई है। दादरी निवासी अंकित ऑटो चालक है, जबकि उस पर हमला बोलने वाला व्यक्ति भी ऑटो चालक ही है। जिसकी पहचान दानिश के रूप में हुई है। दानिश मलकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
सवारी बैठने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बताया जा रहा है सवारी बैठाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद की शुरुआत हुई थी। बात बढ़ने पर दानिश ने अपने साथियों को बुला लिया और अंकित की घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024