घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनों हुईं लेट, पश्चिमी यूपी में आज से बौछारें पड़ने के आसार

New Delhi: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार से लोगों का हाल बेहाल है। सर्दी से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव के पास बैठे नजर आ रहे हैं। खराब मौसम का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। भारतीय रेलवे ने रविवार को बताया कि दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी का सामना कर रही हैं। रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता के बीच ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है।


कम विजिवलिटी ने ट्रेन की गति को किया स्लो


रेलवे की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और रेल नेटवर्क के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। इसमें गति सीमा कम करना और सिग्नलिंग सिस्टम बढ़ाना अहम कदम हैं। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, एमपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई इलाकों में कोहरा इतना ज्यादा पड़ रहा है कि विजिविलिटी बहुत कम हो गई है।

एक जनवरी से बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी


वहीं, मौसम विभाग के ने बताया कि नए साल 2024 के पहले दिन से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। पहली जनवरी को पश्चिमी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। दो जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। 31 दिसंबर को मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, नोएडा से लखनऊ तक ठंड से कांपे लोग, प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

Lucknow: यूपी में बारिश के बाद सर्दी का असर और बढ़ गया है। शीतलहर की वजह से लोगों को अब अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज कोहरे का अनुमान जताया गया है। मुजफ्फरनगर में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई, यहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री तक पहुंच गया है।

बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना


मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 7 जनवरी को थोड़ी राहत मिल सकती है। रविवार को मौसम शुष्क ही रहेगा हालांकि कोहरा फ़िलहाल ख़त्म होने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा हैं, जिसका असर 8 जनवरी को दिखाई देगा। 9 जनवरी को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कोहरे का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम शुष्क ही रहेगा।


प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कोहरे का अलर्ट


यूपी में आज सहारनपुर, रामपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बदायूं, बरेली,पीलीभीत, कांशीराम नगर, एटा, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, फरुर्खाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, फ़तेहपुर, बाँदा, कौशांबी, चित्रकूट में कोहरा छाए रहने के अलर्ट है। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्दार्थनगर, अयोध्या में कोहरा छाया रहेगा और मिर्ज़ापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें होने की संभावना जताई गई है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1