राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


Noida: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है।


ड्यूटी जा रहे व्यक्ति का छीना था मोबाइल


गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को वह वह ड्यूटी जा रहा था. रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लड़कों ने उसके फोन पर झपट्टा मार छीन लिया। शिकायत के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


सूनसान जगह पर करते थे छिनैती


थाना फेस 2 पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की लोकेशन से ट्रेस कर मोनू, बादल को सोमवार को सेक्टर 81 स्थित भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े झपट्टामारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। ये सभी मोबाइल उन्होंने छीने हुए हैं।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1