Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस की मोबाइल स्नैचरों के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े बदमाशों से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, छीने हुए तीन मोबाइल और चोरी की बाइक की बरामद हुई है।
चार मूर्ति गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के मुताबिक शुक्रवार देर रात को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चार मूर्ति चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान के एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति सूरजपुर की ओर से आ रहे थे, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और तेज गति से पीछे मुड़कर भागने लगे। बदमाश होने के शक पर पुलिस ने पीछा किया तो NXONE के सामने राइस चौक की ओर जाने वाले रोड पर भागने लगे। तेज गति के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। इस पर पीछे बैठे सन्दिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश अमन (28) निवासी बदायूं के बांये पैर में लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश अमन घायल हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश पवन गुप्ता (23) निवासी बरेली को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा ,1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल, 3 मोबाइल छीने हुए बरामद हुए।
ओखला से चोरी की थी बाइक
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीनो मोबाइल फोन में से 1 सलारपुर सेक्टर 39 और 2 मोबाइल अन्य जगह से छीने है। वहीं, बाइक ओखला दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी की थी । बदमाश अमन के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024