एक्सपोर्ट करते वक्त रास्ते से गायब हो जाते थे मोबाइल, पुलिस ने शिकंजा कस 3 को दबोचा, लाखों के फोन बरामद

आजकल हर दिन आपको चोरी और डकैती की घटनाएं सुनने को जरूर मिल जाती हैं। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे चोरी करने के लिए लोग क्या- क्या नहीं करते हैं। जी हां ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में एक कंपनी से डिलीवरी के लिए जाते वक्त सैमसंग के मोबाइल को गायब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 72 सैमसंग के फोन बरामद हुए हैं। गायब किए गए फोनों की कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

कंपनी में ड्राइवर थे आरोपी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ’कि 20 फरवरी को शैडोफैक्स कंपनी से एक्सपोर्ट करते समय 80 मोबाइल (ए-15 5जी) के गबन को लेकर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था। वहीं मामले की जांच के दौरान 48 घंटे के भीतर रवि गौड़, दिनेश और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से सैमसंग के मोबाइल फोन की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करती है और तीनों आरोपी उक्त कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे।

अनजान लोगों को बेचे मोबाइल


वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया ’कि उन्होंने कंपनी से फोन चुराने की योजना पहले ही बना ली थी। जिसके तहत रवि गौड़ ने कंपनी में ड्राइवर का काम शुरू कर दिया। प्लान के मुताबिक 8 से 14 फरवरी के बीच 80 सैमसंग के मोबाइल गायब किए। उनमें से 8 मोबाइल फोन अनजान लोगों को 80,000 रुपये में बेचे गए। पुलिस ने बचे हुए 72 मोबाइल फोन एक किराए के मकान से बरामद किए हैं।

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1