Greater Noida West: मेट्रो, रजिस्ट्री, आईआरपी की मनमानी और रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को एकमूर्ति पर बड़ी संख्या में घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। जंतर-मंतर के सफल प्रदर्शन के बाद सभी लोगों ने मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की और रजिस्ट्री, मेट्रो, रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग और आईआरपी की मनमानी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
नेताओं ने मेट्रो पर लगातार ठगा
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि भूख हड़ताल पर विचार किया जा रहा है। लगातार मांगों से सरकार को अवगत करा रहे हैं लेकिन समाधान अभी तक नहीं मिला है। विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि नए साल में भूख हड़ताल पर सभी लोगों से राय ली जा रही है। सभी तैयार हैं कि मांगों के समर्थन में हमें जल्द से जल्द भूख हड़ताल करनी चाहिए। नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार, राजकुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवींद्र सिन्हा, आरसी भट्ट, अंबिका सिंह, सुधांशु किशोर, वीके सक्सेना, समीर भारद्वाज, सुमन लता, अंबिका सिंह, शिव सुथर का कहना है कि नेताओं ने मेट्रो पर लगातार ठगा है। हर चुनाव में वादा किया जाता है लेकिन मेट्रो को लेकर कोई काम नहीं होता है। अब हम वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं।
ग्रेनो वेस्ट को बेहतर शहर बनाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे
लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे अनिल रात्रा, अजय कठुरिया, गंगेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, सोनपाल गुप्ता, पीके श्रीवास्तव, एलडी शर्मा, योगेश, वैभव, प्रतीक, आदित्य, संजय सहित मौजूद सभी लोगों का कहना है कि रुके प्रोजेक्ट में काम नहीं हो रहे, रजिस्ट्री पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। आखिर कब तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट समस्याओं का शहर बना रहेगा। सभी लोगों का कहना है सरकार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ सौतेला व्यवहार बंद करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में सभी लोगों ने कहा है कि हम एकजुट रहेंगे और किसी भी हालत में अब नहीं रुकेंगे और मिलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट को बेहतर शहर बनाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर पड़े हैं। यहां रहने वाले लोगों ने एक मूर्ति गोल चक्कर पर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की। निवासियों ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सवाल-जवाब किए हैं। बता दें कि निवासियों का यह प्रदर्शन पिछले काफी महीनों से चल रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
बिल्डर और सरकार ने मेट्रो के नाम पर बेचे घर
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की सुविधा नहीं है। हालांकि सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही है, लेकिन इस बात को भी काफी साल हो गए हैं। वहीं जब लोगों ने घर खरीदे थे, तो कहा गया था कि यहां पर बहुत जल्द मेट्रो आने वाली है। लोगों ने मेट्रो के नजदीक होने की बात सुनकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर लेना शुरू किया और आज लाखों की संख्या में लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी हैं, लेकिन मेट्रो की सुविधा आज तक यहां के लोगों को नहीं मिली। यहां के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर के साथ सरकार ने भी उनसे झूठ बोला है।
जल्द मेट्रो चलवाने का मिला था आश्वासन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से निवासी लगातार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में मेट्रो को चलाने की बात कह रहे हैं। निवासियों का कहना है कि जो सरकार ने कहा, उसको तो पूरा किया जाना चाहिए था। मेट्रो प्रोजेक्ट सरकार ने बताया था और वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में मेट्रो चलवाने को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता काफी समय से प्रदर्शन कर रही है। हर रविवार को लोग एक मूर्ति गोल चक्कर पर जाकर खड़े हो जाते हैं और अपनी मांगे बताते हैं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इन लोगों की समस्या पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
कब तक अटकी रहेगी मेट्रो वाली फाइल ?
मेट्रो रूट को लेकर अभी तक फाइल अटकी पड़ी है। जबकि काफी समय पहले जब प्रोजेक्ट की फाइल चली थी तो केंद्र सरकार ने उसको बेकार बताते हुए स्थगित कर दिया था और अब दोबारा से मेट्रो रूट की फाइल चलाई गई है, लेकिन पता नहीं कब तक उसको फाइनल किया जाएगा।
लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या यहां रहती है। नोएडा एक्सटेंशन में लाखों की आबादी में लोग रहते हैं और नौकरी करने के लिए गुड़गांव समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं जिसका एकमात्र माध्यम सड़क है। सुबह और शाम के समय इसी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा होती है। अधिकतर देखा जाता है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 4 किलोमीटर का सफर तय करने में आधे घंटे का समय लग जाता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024