New Dellhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है। तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी बुधववारर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होकर जमानत लेने पहुंचे । लालू का परिवार विशेष सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश हुए। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दे दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा 3 जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 23 सितंबर को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहितसभी 17 आरोपियों को भी समन जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार से मामले में आरोपपी रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले 12 सितंबर को जांच एजेंसी ने कोर्ट को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की केंद्र सरकार से अनुमति मिलने की जानकारी दी थी। सीबीआइ ने तीन जुलाई को दायर दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के तत्कालीन जीएम, डब्ल्यूसीआर के दो सीपीओ सहित 17 लोगों को आरोपित बनाया है।
New Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के 42 वें संस्करण में उत्तर प्रदेश पवेलियन में यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रगति मैदान में हॉल नंबर दो पर दर्शाया गया है। इसमें प्रदेश के विभिन्न प्राधिकरणों के स्टाल भी लगाये गये है। जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा भी स्टाल लगाया गया है। मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने यमुना प्राधिकरण स्टाल का जायजा लिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह द्वारा मुख्य सचिव को प्राधिकरण की योजनायों से अवगत कराया गया। मुख्य सचिव ने प्राधिकरण के प्रयाशों की प्रसंशा की गयी।
6 वर्षों के औद्योगिक विकास को किया गया प्रदर्शित
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने मुंख्यमंत्री को बताया कि 6 वर्षों के औद्योगिक विकास, अवस्थापना विकास सहित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पॉड टैक्सी, फ़िल्म सिटी, डेटा सेंटर पार्क आदि अन्य योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्राधिकरण के स्टाल पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, yeida फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट, मेडिकल ड्वाइसेज पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, अपेरल पार्क, टॉय पार्क सहित विभिन्न योजनावों की प्रगति को दर्शाया गया है।
सीईओ ने सीएम योगी योजनाओं के बारे में दी जानकारी
मुख्यमंत्री बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की एफ़डीआई योजना के अंतर्गत पहला आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा डेटा सेंटर पार्क योजना के अंतर्गत किया गया है। प्राधिकरण द्वारा सिफ़ी इंफ़िनिट स्पेसेस लिकिटेड को डेटा सेंटर के निर्माण के लिए भूखंड का आवंटन किया गया है। डेटा सेंटर पार्क में 02 आवंटन कर दिये गये है। शीघ्र ही अवशेष भूखंडों के आवंटन की नयी योजना जारी की जायेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सीएम को बताया कि प्राधिकरण की गिल्म सिटी परियोजना तथा पॉड टैक्सी योजना की इंटरनेशनल बिड निकाली गयी थी। जिसमे बिड कि अंतिम तिथि 30.11.2023 को नियत है। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, स्टाफ़ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कई बड़ी बाते करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को फिर से लोकसभा में बहुमत दिलाने की बात को दोहराया. विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में बनाई गई ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्याता अभियान में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों से कहा कि बात करने से ज्यादा अब काम करने का समय है. बीजेपी साल 2017 से ही नारा दे रही है कि 100 प्रतिशत वोट शेयर में 60% बीजेपी के हिस्से में है और बचे 40% में बंटवारा है और उस बंटवारे में भी उनका हिस्सा है.
लोकसभा 2024 के लिए तैयारी
डीएम सीएम ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जाकर मेहनत करने का निर्देश दिया। और कहा इस बार का उनका लक्ष्य लोकसभा की सभी 80 सिटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीताने का होना चाहिए. भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में 2014 से जो सरकार बनी है, वो गरीबों की सरकार है. युवाओं के उज्जवल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता को भी उनका फर्ज याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट देने की बात कही और आश्वासन दिया की केंद्र की मोदी सरकार लोगों के हितों के लिए निरंतर काम करती रहेगी. सदस्यता कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और अन्य सदस्यों का अभिवादन भी किया.
यूपी के लोकसभा चुनाव पर लोगों की नज़र
आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पड़ने वाले मतदान पर देशभर के लोगों की नज़र होने वाली है. क्योंकी, बीजेपी सभी 80 लोकसभी सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी और महागठबंधन भी इस बार सीटों का बटवारा करके बीजेपी को यूपी में रोकने की पूरी कोशिश में लगी है.
राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उनका सीएम की कुर्सी खाली छोड़कर दूसरी कुर्सी पर बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को कुर्सी संभालने के बाद कहा कि 'जिस प्रकार भरत जी ने खड़ाऊ रखकर काम किया, वैसे ही वो भी कुर्सी को संभालेंगी'।
सीएम आतिशी ने दिया भरत का उदाहरण
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। लेकिन वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के जगह दूसरी कुर्सी पर बैठी है। जोकि चर्चा का विषय बन गया है। जिसको लेकर खुद सीएम आतिशी ने कहा कि
'आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊं रख कर अयोध्या का शासन संभाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी…
सीएम की कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार: सीएम आतिशी
कुर्सी चर्चा के बीच ही सीएम आतिशी ने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि 'आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे।'
सीएम आतिशी ने चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
सोमवार को मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने अरविंद केजरीवाल और सीएम की कुर्सी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 'छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी।'
साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला, 'दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड़यंत्र से रक्षा करना'। दूसरा- 'केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना।' आपको बता दें, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना था। आज सोमवार को आतिशी ने कार्यभार संभाल लिया है।
UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 को लेकर प्रशासन में काफी उत्साह है। बड़े व्यावसायिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते ये इवेंट काफी खास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया, जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी को उत्तर प्रदेश के गेमचेंजर कह दिया। इसी बीच सीएम योगी ने अपनी बातचीत में जेवर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट दे दी है।
जेवर एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर
जेवर एयरपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि
‘मौजूदा समय में हमारे पास 7 एक्सप्रेसवे है और 6 पर हम कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में 11 एयरपोर्ट कार्यरत हैं और 10 पर काम चल रहा है। इसमें 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्तमान में क्रियाशील हैं। देश का सबसे बड़ा नोएडा एयरपोर्ट जनपद जेवर में बनकर तैयार हो रहा है, जिसे इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गंगा एक्सप्रेसवे भी महाकुभं 2025 से बनाकर तैयार हो जाएगा’।
यूपी में MSME को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा?
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन उपराष्ट्रपति के हाथों संपन्न हुआ। जिसको लेकर सीएम योगी ने पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि 'ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अगले पांच दिनों तक यहां पर G2G, G2B जैसे अनेकों कार्यक्रम होंगे, जो उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और सामाजिक विभिन्नता को प्रदर्शित करेंगे। यूपी के उद्यमियों को अपने प्रोजेक्ट को पेश करने का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एमएसएमई यूनिट वाला राज्य है। 96 लाख यूनिट्स के साथ एमएसएमई, प्रदेश में कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। आज उत्तर प्रदेश केवल एमएसएमई के लिए नहीं बल्कि बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जाना जाता है'।
5 दिनों तक चलेगा ट्रेड शो
आपको बता दें, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आने वाले 5 दिनों तक चलेगा। 25 सिंतबर से शुरु होने के बाद 29 सिंतबर तक यहां आयोजन होगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में बिजनेस को प्रमोट करना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 2,500 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के 175 स्टॉल शामिल हैं। इस शो में 900 स्टार्टअप कंपनियां भी पार्टिसिपेट रही हैं। इस आयोजन के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आयोजन में करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023