मिर्जापुर-2 के पीछे छूटे तमाम सवालों का जवाब लेकर मिर्जापुर सीजन 3 अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गया है। यूपी के किरदारों से सजी इस सीरीज में एक बार फिर से बकैती देखकर मजा आएगा, लेकिन ये सीजन एक नया सवाल पीछे छोड़ जाएगा कि क्या सीरीज का चौथा सीजन आएगा। चलिए ज्यादा गोल-गोल घूमाए बिना जानते हैं मिर्जापुर के तीसरे सीजन के बारे में....
कहानी ने किया थोड़ा निराश
जाहिर है जब दो बेहतरीन सीजन किसी सीरीज के देख रखे हो, तो तीसरे सीजन से उम्मीद बढ़ जाती है। लेकिन वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन की कहानी ने अपने पिछले दो सीजनों के प्रशंसकों को सबसे ज्यादा निराश किया है। सीरीज देखकर लगता है कि फरहान अख्तर महिला किरदारों के प्रति हाल के बरसों में बनी सहानुभूति से खासे प्रभावित हुए हैं। इस बार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन भी इसीलिए उन्होंने सीरीज की महिला किरदारों के नाम कर दिया है। मुख्यमंत्री बनीं माधुरी यादव फिर से सफेद साड़ी में भले आ चुकी हों, लेकिन उत्तर प्रदेश को भयमुक्त प्रदेश बनाने और हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष करते रहने के नारे के साथ अब उनके नए तेवर हैं।
दोस्त बना दुश्मन, दुश्मन का दुश्मन दोस्त
किसी सीरीज के पहले भागों को देखने वाले अगर ये तीसरा सीजन देख रहे हैं, तो वो पहले दोनो पार्टस् को देखकर आए। क्योंकि तीसरे सीजन में गोलू और गुड्डू कुछ जय और वीरू बनते दिख रहे। गब्बर की खैनी वाला तड़का भी सीरीज के लेखकों की टीम यहां ले आई है। बीना के बदन की आग अब भी भड़क रही है, डिम्पी का रोल रिवर्सल हो रहा है। वह चुप रहकर बड़ा काम करने की फिराक में हैं। शबनम की अपनी अलग दुकान सज चुकी है। पुलिस अफसर को मारने के बाद पांडेजी ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। घरवाले उनकी कहानी का क्लाइमेक्स बदलना चाहते हैं लेकिन उनको अपनी कहानी का यही टेंट पोल अच्छा लग रहा है। तंबू तना रहे, इसके लिए वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन को इसके लेखक अपूर्वा धर बडगैंया पूरी कोशिश करके बड़ी लाइन पर बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन छोटी लाइन वाली इसके मेकर्स की आदत दर्शकों को सीरीज देखने का आनंद लेने नहीं देती। ये सारी बाते आप दोनों सीजन देखने के बाद ही समझ सकते हैं।
ये सीजन कर रहा निराश
तकनीकी तौर पर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन बहुत ज्यादा कमजोर है। सीरीज देखकर लगता है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसके प्रोडक्शन बजट में भारी कटौती की है और अपना मार्जिन बढ़ाने के लिए पिछले दो सीजन की इसकी लोकप्रियता और प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022