सचिन को लप्पू, झींगुर कहने वाली मिथलेश के समर्थन में आये वकील, बोले-फ्री में लड़ेंगे केस

Greater Noida: एक तरफ जहाँ पाकिस्तान से आई सोईमा हैदर सुर्खियों में हैं। वहीं सीमा के पति सचिन मीणा को लेकर टिप्पणी करने वाली पड़ोसी मिथलेश भाटी इस समय चर्चा मे है।

सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मितलेश भाटी के समर्थन में अब वकील और हिन्दू संगठन सामने आये हैं । इसके साथ ग्रामीण और किसान संगठन ने भी मिथलेश का समर्थन कर रहे हैं।

सीमा हैदर के वकील जहाँ मिथलेश पर कानूनी कर्रवाई करते हुए नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं। वहीं मिथलेश ने अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की कही है।

अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस

वकीलों ने कहा, अगर कोई नोटिस आता है तो मितलेश भाटी के साथ मिलकर फ्री में उनका केस लगेंगे।किसान संगठन ने भी मितलेश भाटी के साथ है और जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होंगी लड़ेंगे।

सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग

ग्रामीणों और मिथलेश ने झींगुर और लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई है।साथ ही हिन्दू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजनें की माँग रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि सीमा आपसी भाई चारा बिगाड़ना चाहती है।

पुलिस को दी शिकायत

वही गीता भाटी और मितलेश भाटी अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। वकील AP सिंहने कहा कि दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहते है।मितलेश भाटी को भी मिल रही धमकियां को लेकर पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है।वकीलों के साथ प्रेस वार्ता कर मिथलेश भाटी ने लड़ाई लड़ने की बात कही है।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

अब मिथलेश भाटी ने यमुना विकास प्राधिकरण को 'लप्पू और अधिकारियों को 'झींगुर' कहा


Greater Noida : पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा पर टिप्पणी कर सुर्खियों में आई मिथिलेश भाटी का अब एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में मिथलेश भाटी यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों की महापंचायत में पहुंची और वहां यमुना विकास प्राधिकरण के आधिकारियों को 'लप्पू सा प्राधिकरण' और 'झींगुर से अधिकारी' कहकर फिर से सुर्खियां बटोर ली है. मिथलेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससेे पहलेेे मिथिलेश भाटी ने सचिन मीणाा को झींगुर और लप्पू कहा था इसके बाद और सुर्खियों मेें आई थी।

मोटो जीपी रेस का विरोध कर रहे किसानों का मिथलेश ने किया समर्थन

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसान धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि बुद्ध सर्किट इंटरनेशनल ट्रैक पर होने वाली 22 सितंबर को मोटो जीपी रेस का विरोध करेंगे और यहां पर मोटोजीपी रेस नहीं होने देंगे. किसानों का आरोप है कि 2007 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक को बनाने के लिए 11 गांव की जमीनों का प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया था. लेकिन मूल मुआवजा मिलने के बाद किसानों का बढ़ा हुआ मुआवजा 64.7 प्रतिशत अभी तक नहीं दिया गया है।

प्राधिकरण वाले तुम में कुछ भी नहीं है


इन्हीं किसानों के धरने में शुक्रवार को मिथिलेश भाटी पहुंची और कहा कि 'प्राधिकरण ने क्या समझ रखा है अपने आप को.. इसको जरा सी शर्म नहीं आती… जो मन में आता है वह करता है. सुन लो प्राधिकरण वाले तुम में कुछ भी नहीं है. लप्पू सा प्राधिकरण है और झींगुर से इसके अधिकारी हैं. जो तिनका सा काम करते हैं, जो किसानों तक जाते-जाते हवा में उड़ जाता है. सुधर जाओ भाइयों'. मिथिलेश भाटी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1