Greater Noida: बिसरख कोतवाली क्षेत्र की महिला से एक सिरफिरे द्वारा एसिड फेंकने और बदनाम करने की धमकी दी है। इसके अलावा सिरफिरा महिला से फोन पर अश्लील बातें करता है। विरोध करने पर धमकी देता है। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की भी धमकी दी है। धमकी से डरी महिला ने बिसरख कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाली महिला एक अस्पताल में नौकरी करती है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एक व्यक्ति उसे फोन पर अश्लील बात करता है। जब इसका विरोध किया तो उसे फोन पर गाली दी और बदनाम करने की धमकी दी। इसके साथ सोसायटी के बाहर उसकी फोटो चस्पा कर उसे बदनाम करने की धमकी दी। महिला का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर एसिड फेंकने और मारकर टुकड़े करने की धमकी दी है। इससे महिला काफी घबराई हुई है। आरोपी ने पति को भी जान से मारने की धमकी भी दी है।
केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024