सास ने 1 लाख में सुपारी देकर कराई थी बहू की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: बादलपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले घर में घुसकर हुई महिला की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही महिला की सास और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी महिला ने बेटे द्वारा अपनी मर्जी से शादीशुदा महिला से शादी करने और उसकी केयर ने करने से नाराज होकर अपने ही बेटे की बहू की एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।

बदमाशों ने महिला को तीन गोली मारी थी

डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति ने बताया कि 5 सितंबर को बदमाश घर में घुसकर सोनी नाम की महिला की तीन गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हो गए थे। इस मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज कर केस के खुलासे के लिए कई टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो सचिन और उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला की हत्या उसी की सास ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। इस मामले में पुलिस ने हथियार बरामद करने के लिए सचिन को उसके बताए हुए स्थान पर ले गई. जहां आरोपी सचिन ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकाल कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने बचते बचते जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली सचिन के पैर में लगी और घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं आरोपी महिला सास और आरोपी उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Super Admin | September 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1