वकीलों ने SP ऑफिस के सामने चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें VIDEO

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही वकीलों ने एक चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर सरेआम पिटाई कर दी। जिसके बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने वकील और पुलिस कर्मियों को समझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद भी माहौल गर्म हो गई है।

पिटाई का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट चौकी से जुड़े एक मामले को लेकर वकीलों का समूह चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा था। अभी बात चल ही रही थी। इसी बीच मौके पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह पहुंच गए। जिन्हें देखकर वकील आक्रामक हो गए और उन्हें घेरकर पीटने लगे। चौकी इंचार्ज को पीटते समय के वायरल हुए एक 40 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि चौकी प्रभारी को वकील झुंड में घेरकर पीट रहे हैं। वहीं चौकी इंचार्ज उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों ने चौकी इंचार्ज को बचाया

हालांकि बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। वकीलों का कहना है कि एक मामले में चौकी प्रभारी ने वकीलों की बात नहीं सुनी थी। इससे वकील नाराज थे और आज अधिकारियों के ऑफिस के बाहर ही उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद के तनाव का माहौल व्याप्त है। इस मामले में अभी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1