ग्रेटर नोएडा में शनिवार को महागुन बिल्डर के खिलाफ लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं। सालों पहले से पैसे जमा करने के बाद भी फ्लैट न मिलने पर बायर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। बायर्स अपनी शिकायत हर मुमकिन जगह दर्ज करा चुके हैं। अब विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
महागुन बिल्डर के खिलाफ बायर्स का हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन बिल्डर के खिलाफ बड़ी संख्या में बायर्स का गुस्सा शनिवार को सड़कों पर देखने को मिला। जहां पर सैकड़ों की संख्या में बायर्स गुस्सा जाहिर करने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आएं। बायर्स महागुन मायवुड के फेस 3 में अभी तक पजेशन न मिलने से नाराज हैं। इसी के साथ ही करीब 10 साल पहले से पैसे जमा करने के बाद भी बायर्स को अपना फ्लैट नहीं मिला है, जिसको लेकर भी वो लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पोस्टर्स और माइक लेकर सड़कों पर निकले बायर्स
सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे लोगों ने कई पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महागुन हाय-हाय के नारे भी लगाए। बायर्स ने पोस्टर में ‘योगी सरकार जवाब दो, ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी जवाब दो, यूपी रेरा जवाब दो’, ‘बदनाम नहीं हमें नाम चाहिए, फेस-3 का काम चाहिए’, न भरोसा काम का, न महागुन के नाम का, झूठ, फरेब और धोखा दे जो, ऐसा बिल्डर किस काम का हर पल धोखा, हर दम लुट, काम चसहा पूरा झूठ, Mahagun अब होश में आओ’ जैसे कई और नारे लिखे थे।
बायर्स ने साझा की अपनी तकलीफें
विरोध प्रदर्शन में शामिल रंजीत सिंह ने नॉव नोएडा से बातचीत में कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि घर कब मिलेगा? ये साल 2013 में लॉन्च हुआ था। 12 से 13 साल हो चुके हैं। इस दौरान कई सरकारें आईं और गईं। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। योगी जी सरकार सही है, लेकिन हम और हमारी टीम हर जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
प्रदर्शन में शामिल एक बायर राशि बनर्जी ने भी नॉव नोएडा से विरोध की वजह साझा की। उन्होंने बताया कि साल 2016 में अपनी पूंजी जमाकर फ्लैट लिया था। बिल्डर द्वारा कहा गया था कि साल 2019 तक वो फ्लैट दे देंगे। लेकिन यहां मौजूद सभी लोग उस दिन के इंतजार में हैं, जब ये संघर्ष खत्म होगा और हमें फ्लैट मिलेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024