किसान नेता केपी सिंह बोले, पीएम मोदी की दूरदृष्टि सोच के कारण तीन राज्यों में मिली भारी जीत


Noida: किसान नेता चौधरी केपी सिंह ठैनुआं और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रभारी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली स्थित आवास में किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान चौधरी केपी सिंह ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा पलड़ा भारी है। बड़े राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए छोटी-छोटी योजनाएं धरातल पर उतारना है।

सीएम योगी के प्रचार से मिला फायदा


उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासतों का पुन: जीर्णोद्धार व वैश्विक मुद्दों के नेतृत्व करने वाली दूरदृष्टि सोच है। जैसे मोटे अनाज के प्रोत्साहन, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती आदि हैं। साथ मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सनातन धर्म को व अपने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास के मॉडल , डबल इंजन की सरकार के फायदों को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय रहे।

अब किसान अपना पक्ष मजूती से रख पाएंगे


चौधरी के पी सिंह ने कहा कि देश में मजबूत सरकारें ही दूरदृष्टी सोच वाले मजबूत फैसले ले पाती हैं। अब आशा है कि हम अपने किसान व गांव के मुद्दों को और मजबूती से सरकार के सामने रख पायेंगे। इसके साथ ही किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बाजरा के एमएसपी पर 50% की वृद्धि के लिए व देश भर में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रमों आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। साथ ही किसान आयोग व किसान कर्ज माफी के मांग को गम्भीरता से रखा। बता दें कि किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं मोटे अनाज के प्रोत्साहन व प्राकृतिक खेती के मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान फैला रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों के वह दौरे कर चुके हैं।

By Super Admin | December 03, 2023 | 0 Comments

पटाखा फैक्ट्री में धमाके के चलते दहल उठा मध्य प्रदेश का हरदा जिला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धामाके के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी तलब कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहत और बचाव के कामों को शीघ्र पीड़ितों तक पहुंचाने के कार्य को सुनीश्चित करने के आदेश दिए.

एमपी के हरदा की घटना

खबर आ रही है कि सुबह 11:30 बजे हरदा जिले के मगरधा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में वहां पर रखे हुए पटाखों के बारूद में अचानक आग लगने के कारण धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना भीषण था कि आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घर के शीशे तक टूट गए. आग लगने के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव के कामों में जुट गईं है.

हरसंभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्री उदय प्रताप सिंह को डीजी होम गॉर्ड अरविंद कुमार और एसीएस अजीत केसरी के साथ घटना स्थल पर तुरंत जाकर समीक्षा के आदेश दिए है. जिला अधिकारी ऋषि गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तुरंत उपचार करने के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को चिकित्सा जांच के बाद भोपाल या फिर इंदौर शिफ्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृत्कों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशी की घोषणा कि है तो वहीं पर घायलों के मुफ्त उपचार का ऐलान भी किया है.

50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हो चुकी है, 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर आ रही है. धमाके के चलते आस-पास के कई घरों में आग लगने की घटना भी सामने आ रही है. पास के नगर पालिकाओं से 4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस का 'बंटाधार', इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे नहीं बनेंगे अब राहुल के सारथी !

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक के बाद एक करके कांग्रेस को बड़े झटके लग रहे है, जिसने कांग्रेस की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। जहां एक ओर कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं वहीं दूसरी ओर नकुलनाथ के एक्स हैंडल पार्टी का नाम और लोगो भी हट गया है। इसका मतलब साफ है कि नकुलनाथ ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है साथ ही छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है और उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है और कांग्रेस का चिन्ह गायब है। इस बीच एमपी के पूर्व मंत्री व कमलनाथ के करीबी सज्‍जन सिंह वर्मा ने भी अपना एक्‍स हैंडल प्रोफाइल चेंज कर दिया। इसमें भी कांग्रेस का चिन्‍ह नदारद है। जिसका मतलब साफ है कि कमलनाथ, नकुलनाथ समेत इनके करीबियों ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए कमलनाथ


कमलनाथ के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर भी कमलनाथ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने का पुरजोर दावा किया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों जब कमलनाथ से उनके भाजपा में जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। मतलब कि कांग्रेस का हाथ छोड़ने की तैयारी पहले ही हो चुकी थी और अब इस प्रक्रिया को धरातल पर उतारा जा रहा है।

पूर्व इंदौर सांसद ने कमलनाथ को दिया था निमंत्रण


पूर्व लोकसभा स्‍पीकर और पूर्व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों कमलनाथ को जय सियाराम के नारे के साथ कमलनाथ को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया था तब उन्होंने कहा था कि यदि विकास पसंद है, तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अगर वो अपनी पार्टी से परेशान हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो के साथ जय श्री राम का नारा लिखकर इस बात का संदेश दे दिया है कि जल्द ही कमलनाथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल थामे नजर आएंगे ।

दिग्विजय सिंह ने बातों का किया खंडन


कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा ’कि कल रात मेरी कमलनाथ से बात हुई है। वह छिंदवाड़ा में हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया है । इसलिए उनके भाजपा में जाने की बात सरासर गलत है ।’

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1