दुनिया में मां और बच्चे के रिश्ते को सबसे अनमोल कहा जाता है। 9 महीनों की पीड़ा के बाद मां बच्चें को दुनिया में लेकर आती है। तभी को मां को प्रथम गुरु कहा जाता है। लेकिन नोएडा के सेक्टर-39 से एक दिल दहला देने वाला मामला संज्ञान में आया है। जहां एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार कर दिया है। नवजात को मकान की छत पर संदिग्ध अवस्था में छोड़कर चली गई, जिससे नवजात की मौत हो गई।
कलयुगी मां का दिल दहला देने वाला कारनामा
नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 की एक घटना को जिसने भी सुना, वो सन्न रह गया। एक कलयुगी मां ने अपने बच्चे को एक मकान की छत पर संदिग्ध अवस्था में छोड़ दिया। इस घटना से न सिर्फ इंसानियत बल्कि ममता भी शर्मसार हो गई है।
मकान की छत पर संदिग्ध अवस्था में मिला नवजात शिशु
इस करतूत के बाद मां बच्चे को छोड़कर भाग निकली। जब मकान की छत पर बच्चे को देखा गया, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना को सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को नवजात शिशु मकान की छत पर संदिग्ध अवस्था में मिला था।
ममता पर लोक-लाज का डर पड़ा भारी
बताया जा रहा है कि कलयुगी मां ने प्रसव के बाद लोक-लाज के डर की वजह से नवजात शिशु को छत पर छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गई। पुलिस नवजात शिशु के बारे में आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024