Greater noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 एवेन्यू में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिसर से मंदिर हटाने को लेकर स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं और बजरंगबली की मूर्ति वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
बजरंगबली की मूर्ति वापस लाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बिल्डर ओर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ आक्रोश जताया है। आरोप है कि पार्किंग एरिया से रातो रात गायब अस्थायी मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति गायब हो गयी है।
बताया जा रहा बिल्डर द्वारा मंदिर को हटाने का नोटिस दिया गया था। नोटिस देने के बावजूद भी मूर्ति नहीं हटाई गई थी। मंदिर हटाने गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास की।
वहीं पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंस राहुल कौशिक तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा एक अस्थाई पार्किंग में मंदिर बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसकी शिकायत पार्किंग के स्वामियों द्वारा मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर पूर्व में की गई थी। मेंटिनेंस द्वारा मंदिर को पार्किंग स्थल से मंदिर हटाने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया था। तथा रूपए चोरी कराने वाली बात असत्य है। आज मेंटीनेस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल्स से बने मन्दिर में मूर्ती स्थपित की गई थ। पार्किंग होने के कारण किसी गाड़ी के टकराने के कारण मूर्ती खंडित हो सकती थीं, जिसके लिए यहाँ से मूर्ति को हटा दिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024