ग्रेटर नोएडा: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का जायजा लेने मंत्री गिरीश चंद यादव पहुंचे। उन्होंने इंडोर गेम हॉल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के बाद मंत्री गिरीश चंद ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम के साथ तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री गिरीश चंद ने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में पूछा और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आपको बता दें 25 मई से 3 जून तक जिलों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाना है। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेलों का आयोजन होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024