ग्रेनो और नोएडा के फ्लैट खरीदारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक, योगी सरकार ने दिए ये संकेत


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काफी समय से अपने फ्लैट का मालिकाना हक पाने के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब फ्लैट खरीदारों को न सिर्फ पजेशन मिलेगा बल्कि रजिस्ट्री भी होगी। ऐसा फैसला जल्द ही योगी सरकार लेने वाली है।


योगी सरकार ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट


दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों की परेशानी को देखते हुए योगी सरकार ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर को उबारने के लिए केंद्र की बनाई गई अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशें भी शासन तक पहुंच चुकी हैं। जिससे उम्मीद जगी है।


मंत्री गोपाल नंदी ने सीएम को दी जानकारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर और फ्लैट खरीदारों की समस्या को बताया। इसके बाद नंदी ने कहा कि सीएम योगी ने बिल्डर और खरीदारों के सभी बिंदुओं पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सीएम योगी को दी है। सीएम ने जल्द ही इसके समाधान के दिशा में प्रक्रिया बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


प्राधिकरण के साथ मंत्री ने की समीक्षा


बता दें कि मंत्री नंदगोपाल नंदी ने पिछले दिनों नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लखनऊ में समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्होंने कहा था कि फ्लैट बायर्स की कोई गलती नहीं है। सरकार की पहली कोशिश फ्लैट बायर्स को उनका आशियाना दिलाने की होगी। इसके बाद बिल्डर के जो विषय हैं, उन पर विचार किया जाएगा।


1.62 लाख फ्लैट खरीदारों को मिलेगा फायदा


योगी सरकार के फैसले से नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के लगभग 1 लाख 62 हजार फ्लैट खरीदारों को फायदा मिलेगा। इनमें आम्रपाली व एनसीएलटी में गए दूसरे प्रॉजेक्ट हैं।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

पेपरेक्स-2023 का मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन, यहां मिलेंगे कागज के आकर्षक और बेहतरीन उत्पाद

Greater Noida: इंडिया एक्सपोमार्ट में कागज के उत्पादों का चार दिवसीय मेला पेपरेक्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। 6 से 9 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इस मेले में 600 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है। उद्घाटन से पहले मंत्री नंदी ने पेपर उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सम्मानित किया। पेपरेक्स 2023 का उद्घाटन करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पेपर उद्योग के बारे में आशावाद व्यक्त करने के साथ स्थायी और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक व्यापार परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अत्याधुनिक, प्रभावी प्रौदयोगिकियों को लागू करने की आवश्यकता है।

उत्पादों को देखकर काफी प्रभावित हुए मंत्री

6-9 दिसंबर 2023 तक इंडिया एक्सपो सेंटर, दिल्ली एनसीआर, भारत में हाइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दवारा आयोजित पेपरेक्स 2023 में 24 देशों के 600 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा हाई-टेक उत्पादों और प्रौदयोगिकियों के प्रदर्शन से भी मंत्री काफी प्रभावित हुआ। वहीं, मुख्य अतिथि जेके पेपर लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हर्ष पति सिंघानिया ने कहा कि पेपरेक्स आरतीय पेपर मिल मालिकों के लिए आमने-सामने बातचीत करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। जो अपने व्यापार के क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में नई मिलें स्थापित करने या विदेशों में मौजूदा खिलाड़ियों के साथ सहयोग करने पर विचार कर रहे हैं।"

कागज की खपत 6 से 7 प्रतिशत बढ़ रहा खपत

भारत में कागज की खपत में वार्षिक रुप से 6 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है और वित्त वर्ष 202627 तक 30 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो शिक्षा और साक्षरता पर जोर देने और संगठित खुदरा मे वृदधि से प्रेरित है। यह प्रदर्शनी थोक सौंदों, संयुक्त उद्यम, वितरण समझौतों, ज्ञान साझा करने, प्रस्ताव और अवसरों को खोजने के लिए अनेक आपूर्तिकर्ताओं की संभावनाएं प्रदान करता है। नए स्रोतों और निर्यात गंतव्यों की पहचान करने के लिए अवसर देता है।

पेपरेक्स उदयोग के खिलाड़ियों को उनकी ख़रीद, उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अपग्रेड करने के साथ-साथ नए ब्रांडों,अद्यतन तकनीक, उन्नत मशीनरी और उपकरण और कच्चे माल तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाने में सहायक है। इस प्रदर्शनी में कागज और बोर्ड निर्माता, कागज व्यापारी, प्रिंटर, प्रकाशक, कनवर्टर और कागज पैकेजिंग कंपनियां, कोरग्रेट्‌ड बॉक्स और संबंधित पैकेजिंग के डिजाइनर, निवेशक और प्रमोटर हिस्सा ले रहे हैं।


गगन साहनी, निदेशक, हाइव इंडिया, ने कहा, "पेपरेक्स 2023 वर्ल्ड ऑफ पेपर 2023 जैसे व्यापार मेलों के साथ सहः-स्थित है; जो कागज, प्रिंटिंग, पैकेजिंग और प्रकाशन उद्योगों पर एक कैद्रित प्रदर्शनी है। टिश्यूएक्स 2023, ऊतक उत्पाद, मशीनरी और प्रौद्योगिकी को कवर करने वाला एक कार्यक्रम है।

पेपरएक्स आयोजन के परियोजना निदेशक ने बताया कि इस मेले में कागज के बेहतरीन और आधुनिक तकनीक से बने उत्पादों को प्रदर्शित किए जाएंगे। मेले में स्टाल सज गए हैं। इन स्टालों पर कागज से बने एक से एक आकर्षक और बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित किए गए है। जो कि यहां आने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा।

By Super Admin | December 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1