Noida: भारत में तेजी से बढ़ते प्याज की कीमतों को देखते हुए सरकार ने नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को सोनौली सीमा पर प्याज लदे सात ट्रकों को रोक दिया गया। बता दें कि बार्डर से प्रत्येक दिन आलू, प्याज का कारोबार करीब एक करोड़ का होता है। इसके पहले नेपाल में आलू, प्याज पर वैट लगने से नेपाली कारोबारियों ने मंगाना कम कर दिया है। इधर भारत सरकार ने निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। वर्तमान में भारतीय क्षेत्र में प्याज का फुटकर भाव 60 रुपये प्रति किलो है। जबकि थोक में प्याज 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
सोनौली सीमा पर रोके गए ट्रक
बता दें कि शनिवार की सुबह सोनौली सीमा से नेपाल जाने वाले प्याज लदे ट्रक को सोनौली कस्टम के अधिकारियों ने रोक दिया। इसके बाद सूचना देकर सीमा से ट्रक लौटा दिया गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के निर्देश पर डायरेक्टर जनरल आफ फॉरेन ट्रेड ने प्याज के निर्यात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
सोनौली बॉर्डर पर कस्टम सतर्क
वहीं, रविवार को नासिक, शाहजहांपुर, इंदौर, कानपुर से आने वाले प्याज से लदे ट्रकों को भी वापस कर दिया। इन दिनों भारत में प्याज महंगे दर पर बिक रही है। इस वजह से पहले देश में प्याज की जरूरतों को पूरा करने के बाद ही कहीं बाहर भेजा जाएगा। सूचना जारी होने के बाद सोनौली बॉर्डर पर कस्टम सतर्क है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024