Rishabh Pant ने वापसी के साथ जड़ा शतक, कर ली धोनी के कीर्तिमान की बराबरी!

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच चेन्नई टेस्ट मैच पूरी तरह टीम इंडिया के हाथ में हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारियों की उम्मीद कर रहे दर्शकों की भारतीय टीम की ओर से तीन सेंचुरी देखने को मिली है। जिसमें ऋषभ पंत के शतक की काफी चर्चा है। करीब डेढ़ साल पहले एक्सीडेंट का शिकार हुए पंत ने धमाकेदार अंदाज में चेन्नई में 634 दिन के बाद टेस्ट शतक बनाया है। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली है।

ऋषभ ने जड़ा शानदार शतक

https://twitter.com/ICC/status/1837385756752355823

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 634 दिनों के बाद टेस्ट शतक बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की भी बराबरी कर ली है।

पंत ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत ने 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। धोनी ने छह टेस्ट शतक बनाने के लिए 144 पारी खेली थी, जबकि ऋषभ पंत ने ये मुकाम सिर्फ 58 पारियों में ही हासिल कर लिया।

टेस्ट में भी खेली धमाकेदार पारी

ऋषभ पंत सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। चेन्नई में अपनी शतकीय पारी के दौरान पंत ने 13 चौके और चार छक्के लगाए हैं। इसी के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत की बांग्लादेश पर लीड 450 रन के पार हो गई। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जो इस स्टेडियम में भारत के लिए तीसरी पारी में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था।

एक्सपर्ट्स को किया पंत ने गलत साबित

आपको बता दें, ऋषभ पंत की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के एक्सीडेंट के बाद हुई वापसी की काफी तारीफ हो रही है। 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत दिल्ली से अपने परिवार के पास रूड़की जा रहे थे, तब रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में उनकी कार डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। इस हादसे में ऋषभ पंत के सिर, घुटने और पिंडली में जबरदस्त चोटें आईं थीं, जिसके बाद मुंबई में उनकी कई सर्जरी हुई। एक्सपर्ट्स का कहना था कि वो अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत ने इसे गलत साबित कर दिया है।

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ग्रीनपार्क में होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ!

Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही 280 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर रवाना होगी। कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।

कानपुर में होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों के बड़े अंतर से चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की है। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां जीत के साथ ही टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। चेन्नई टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी बनाई है। तो पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट और दूसरी पारी में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

https://twitter.com/BCCI/status/1837745604203892992

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सिंतबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केएल राहुल और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज फिर से टीम शामिल किया गया है। कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। जबकि बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को चुना गया। ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहेंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया। फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी कानपुर टेस्ट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ग्रीनपार्क में होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।

बांग्लादेश को है जीत का इंतजार

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बात करे, तो कुल खेले गए 14 टेस्ट मैचों में भारत ने कुल 12 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश के हाथ जीत नहीं लगी है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

By Super Admin | September 22, 2024 | 0 Comments